scriptजानिए स्मार्टफोन चोरी हो जाने या खो जाने पर दूर बैठे कैसे करें डाटा डिलीट | How to delete Smartphone Data online after theft | Patrika News

जानिए स्मार्टफोन चोरी हो जाने या खो जाने पर दूर बैठे कैसे करें डाटा डिलीट

locationनई दिल्लीPublished: Mar 17, 2021 03:36:53 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

स्मार्टफोन चोरी हो जाए या खो जाए तो उनके डेटा का दुरुपयोग हो सकता है। हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने मोबाइल से दूर होते हुए भी उसका डेटा डिलीट कर सकते हैं।

Smartphone tips

Smartphone tips

स्मार्टफोन व्यक्ति की पर्सनल चीजों में से एक है। इसमें लोग अपना जरूरी और पर्सनल डाटा रखते हैं। साथ ही इसमें कई सारे ऐप्स भी रहते हैं। यहां तक की बैकिंग के बहुत सारे काम भी आजकल स्मार्टफोन से ही होते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन में यूजर्स की बहुत सारी फोटोज और वीडियोज भी स्टोर होते हैं। ऐसे में अगर स्मार्टफोन चोरी हो जाए या खो जाए तो उनके डेटा का दुरुपयोग हो सकता है। फोन में फैमिली के फोटो होते हैं, जिन्हें वायरल होने का खतरा बना रहता है। लेकिन फोन चोरी हो जाने या खो जाने पर घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने मोबाइल से दूर होते हुए भी उसका डेटा डिलीट कर सकते हैं।
ऑनलाइन डिलीट कर सकते हैं डेटा
अगर आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाए खो जाए तो आपको डेटा की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने स्मार्टफोन का डेटा आसानी से डिलीट कर सकते हैं। आप अपने मोबाइल से दूर रहते हुए भी उसका डेटा ऑनलाइन डिलीट कर सकते हैं। जानते हैं कि ऑनलाइन किस तरह से स्मार्टफोन का डेटा डिलीट किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें—हैकिंग और ऑनलाइन फ्रॉड से बचना है तो तुरंत अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में करें ये बदलाव

smartphone_2.png
ऐसे डिलीट कर सकते हैं डेटा
फोन चोरी हो जाने या खो जाने पर आप अपने कंप्यूटर या दूसरे फोन पर इंटरनेट ब्राउजर ओपन करें। इसके बाद आपको इंटरनेट ब्राउजर में https://www.google.com/android/find टाइप करना होगा। इसके आपको लॉग इन करने का विकल्प मिलेगा। ध्यान रहे कि आपको उसी जीमेल आईडी से लॉगइन करना है, जो आपके चोरी हुए स्मार्टफोन में भी है।
यह भी पढ़ें—इन आसान टिप्स से Youtube के वीडियोज को मोबाइल में कर सकते हैं डाउनलोड

इंटरनेट ऑन होना जरूरी
लॉगइन करने के बाद आपको प्ले साउंड, सिक्योर डिवाइस और इरेज डिवाइस के ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको डेटा डिलीट करने के लिए इरेज डिवाइस पर क्लिक करना होगा। यहां क्लिक करने पर आपसे आपका जीमेल पासवर्ड पूछा जाएगा। जीमेल पासवर्ड डालने के बाद आपके फोन का डेटा डिलीट हो जाएगा। ध्यान रहे कि आपके मोबाइल का डेटा तभी डिलीट हो पाएगा, जब आपके फोन में इंटरनेट ऑन होगा। इंटरनेट ऑन होने पर आपके फोन का पूरा डेटा डिलीट हो जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो