
पिछले कई महीनों से जब किसी के मोबाइल नंबर पर कॉल लगाते हैं तो कोरोना की कॉलर ट्यून (Corona Caller Tune) सुनाई देती है। महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में कोरोना से बचने के उपाय बताए जाते हैं। ऐसी जरूरी सूचनाओं को कभी कभार सुनने में कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन जब रोजाना हर कॉल पर एक ही संदेश सुनकर यूजर्स परेशान हो जाते हैं। ज्यादातर यूजर्स अब इस कोरोना कॉलर ट्यून से परेशान हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर तो इसे लेकर कई मीम्स भी बन चुके हैं। वहीं सरकार ने फिलहाल इसे बंद करने की कोई घोषणा नहीं की है। हालांकि आप इस कॉलर ट्यून को बंद कर सकते हैं। हम आपको बताएंगे कि यूजर्स इसे कैसे बंद (How to Stop Corona Caller Tune) कर सकते हैं।
BSNL के यूजर्स ऐसे करें बंद
अगर आप सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के यूजर हैं तो आप इस कोरोना कॉलर ट्यून को बंद कर सकते हैं। BSNL के प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स अपने मोबाइल पर इस कोरोना वायरस संदेश को आसानी से बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल से UNSUB लिखकर 56700 या 56799 पर मैसेज भेजना होगा और यह कॉलर ट्यून बंद हो जाएगी।
Airtel के यूजर्स करें यह काम
अगर आप Airtel यूजर हैं तो आपको भी कोरोना की इस कॉलर ट्यून को बंद करने के लिए एक नंबर डायल करना होगा। इसके लिए Airtel यूजर्स को अपने नंबर से *646*224# डायल करना होगा। इसके बाद 1 दबा दें। इसके अलावा Airtel यूजर्स इसे एक अन्य तरीके से भी बंद कर सकते हैं। इसके लिए जब आप कॉल लगाएं और आपको कोरोना ट्यून सुनाई दे तो तुरंत * या 1 दबा दें, इससे कोरोना संदेश बंद हो जाएगा।
jio यूजर्स ऐसे बंद कर सकते हैं कोरोना कॉलर ट्यून
अगर आप Reliance jio यूजर हैं तो आपको अपने मोबाइल नंबर से STOP लिखकर 155223 पर मैसेज भेजना होगा। इसके बाद आपके जियो नंबर पर कोरोना कॉलर ट्यून सुनाई देना बंद हो जाएगी। इसके अलावा एयरटेल यूजर्स की तरह कोरोना कॉलर ट्यून सुनाई देने पर * या 1 दबाकर भी इसे बंद किया जा सकता है।
वोडाफोन-आइडिया
अन्य टेलिकॉम यूजर्स की तरह वोडाफोन-आइडिया (Vi) के यूजर भी अपने नंबर पर कोरोना कॉलर ट्यून को बंद कर सकते हैं। इसके लिए वोडाफोन आइडिया के यूजर्स को अपने नंबर से CANCT लिखकर 144 पर मैसेज भेजना होगा। इसके बाद यह कोरोना कॉलर ट्यून बंद हो जाएगी। इसके अलावा जियो और एयरटेल यूजर्स की तरह वोडफोन आइडिया में भी * या 1 दबाकर भी इसे बंद किया जा सकता है।
Published on:
03 Dec 2020 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
