
WhatsApp ने एंड्राॅयड यूजर्स के लिए हाल ही में नया फाॅन्ट लाॅन्च कर दिया है। WhatsApp ने इसे चुपचाप गूगल प्ले पर डाल दिया है। साथ ही यह एपल के आर्इआेएस एप पर भी उपलब्ध करवा दिया गया है। लेकिन लगता है कि यह फाॅन्ट यूजर फ्रैंडली नहीं है।
पुराना फाॅन्ट बदलकर नया फाॅन्ट लगाने के लिए आपको बैककोट चिन्ह को लगातार तीन बार दबाकर टैक्स्ट उसके बीच में डालना होगा। यह तरीका आपको हर बार अपनाना जब भी आप फाॅन्ट को बदलना चाहते हैं। अगर आपने विंडोज का फिक्सडसिस फाॅन्ट देखा है आपको बता दें कि यह फाॅन्ट काफी हद तक वैसा ही है।
लेकिन थोड़ा बहुत मुश्किल होने के बावजूद भी आप इससे टाइपिंग आैर चैटिंग कर सकेंगे। मान लीजिए कि आपको टाइप करना है how are you तो इसे आपको बैककोट में एेसे लिखना होगा। how are you। अभी केवल यही आॅप्शन उपलब्ध है आैर बोल्ड, हार्इलाइट आैर इटैलिक्स जैसे आॅप्शन अभी तक नहीं आए हैं। तो अगर आपको इन सब से कुछ तकलीफ नहीं है तो आप इस फाॅन्ट में काम करने का मजा उठा सकते हैं।
Published on:
22 Jul 2016 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
