12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Instagram लाया कमाल का फीचर्स, बदल सकते हैं फोटो का बैकग्राउंड और कपड़े, आप भी करें ट्राई

इंस्टाग्राम का नया Instagram Restyle AI जो आपकी फोटो को कुछ ही सेकंड में नया और स्टाइलिश लुक देने में सक्षम है। अब आपको बार-बार नए आउटफिट में फोटो क्लिक करने की जरूरत नहीं है। जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल?

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Aug 25, 2025

Instagram Restyle AI

Instagram Restyle AI (Image: Gemini)

Instagram Restyle AI: इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। हाल ही में कंपनी ने Restyle AI फीचर पेश किया है। इस फीचर से यूजर अपने फोटो के स्टाइल और लुक को बदल सकते हैं। यहां तक कि आउटफिट भी चेंज कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इस खास फीचर के बारे में और कैसे काम करता है।

Instagram Restyle AI फीचर क्या है?

Instagram का Restyle फीचर एक AI बेस्ड टूल है जो आपकी फोटो को री-डिजाइन करने का ऑप्शन देता है। इसके जरिए आप फोटो में अपने कपड़े बदल सकते हैं बैकग्राउंड बदल सकते हैं और फोटो की ओवरहाल वाइब को नया अंदाज दे सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपकी फोटो कैजुअल कपड़ों में है तो Instagram Restyle AI उसे फॉर्मल या ट्रेडिशनल लुक में बदल सकता है।

Instagram Restyle AI फीचर को कैसे करें इस्तेमाल?

इंस्टाग्राम पर Instagram Restyle AI फीचर इस्तेमाल करना बेहद आसान है। सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें। इसके बाद अपनी फोटो ओपन करें और एडिटिंग ऑप्शन में जाएं। वहां आपको Restyle का ऑप्शन मिलेगा।

Restyle में दो ऑप्शन हैं।

Change Outfit: अपने कपड़ों का स्टाइल बदलें।

Change Background: फोटो का बैकग्राउंड बदलें।

अपनी पसंद का स्टाइल या बैकग्राउंड चुनें और AI कुछ ही सेकंड में नई फोटो प्रोसेस करके दे देगा।

Instagram Restyle AI फीचर से क्या-क्या बदल सकते हैं?

कपड़े बदलना: कैज़ुअल से फॉर्मल, ट्रेडिशनल से वेस्टर्न, या किसी भी स्टाइल में बदल सकते हैं।

बैकग्राउंड बदलना: साधारण कमरे से लेकर खूबसूरत लोकेशन तक किसी भी बैकग्राउंड को जोड़ सकते हैं।

फोटो की ओवरहाल वाइब बदलना: कलर टोन और फोटो का लुक नया और आकर्षक बन सकता है।

Instagram Restyle AI फीचर क्यों है खास?

इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब आपको बार-बार नए फोटोशूट की जरूरत नहीं पड़ती। Restyle आपके फोटो को सिर्फ कुछ सेकंड में स्टाइलिश, यूनिक और आकर्षक बना देता है। यह इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयरिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाता है।