28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी! इंटेक्स ने उतारे दो बड़ी स्क्रीन वाले सस्ते 3G स्मार्टफोन

देसी कंपनी का कमाल। बेहद कम कीमत में हार्इ तकनीक वाले बड़े फोन। फीचर आैर कीमत हैरान कर देंगे आपको

less than 1 minute read
Google source verification

image

vishal pareek

May 06, 2015

देसी कंपनी इंटेक्स ने कम कीमत में ही दो बड़े स्क्रीन वाले फोन उतार कर कमाल कर दिया है। इंटेक्स एक्वा लाइफ आैर इंटेक्स एक्वा लाइफ II की कीमत क्रमश: 5777 रुपए आैर 5555 रुपए है।

दोनों ही फोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिए गए हैं हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि ये फोन बाजार में कब आएंगे।

दोनों ही 3G ड्यूल सिम फोन पांच इंच स्क्रीन, एंड्राॅयड 4.4.2 किटकेट आेएस व 2000 mAh की बैटरी से लैस हैं। कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में वार्इ-फार्इ, ब्लूटूथ, जीपीएस आैर माइक्रो यूएसबी लगे हैं।

एक्वा लाइफ में जहां 1.3 GHz quad core spreadtrum processor, 512 RAM, 4GB storage, 8MP rear आैर 2MP front camera है वहीं एक्वा लाइफ II में 1.2 GHz quad core spreadtrum processor, 1GB RAM, 8GB storage, 5MP rear आैर 1.3 MP front camera मौजूद है।


एक्वा लाइफ काले, सफेद आैर नीले रंग में आैर एक्वा लाइफ II सफेद-नारंगी आैर काले-नीले रंगों में उपलब्ध होगा।