20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 हजार से कम में खरीद सकते हैं iPhone 15, जानें कैसे मिलेगा ये फोन?

iPhone 15: डिस्प्ले की बात करें तो, इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलती है। यह फोन बायोनिक A16 चिपसेट के साथ आता है, स्टोरेज 128GB का है।

2 min read
Google source verification
iPhone 15

iPhone 15 Discount Offer: अगर आप भी Apple का फोन खरीदने की सोंच रहे हैं तो, इस खबर में हम आपको एक बेहतरीन डील के बारे में बताने वाले हैं। दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 को 59,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। लेकिन, अगर आप इस फोन को काम कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। चलिए जानते हैं इस ऑफर डिटेल के बारे में।

iPhone 15 पर क्या है ऑफर?

iPhone 15 के बेस (Black, 128 GB) वेरिएंट को ब्रांड ने पहले 69,900 रुपये के प्राइस पॉइंट पर लॉन्च किया था, लेकिन इस समय Apple ने 14% के डिस्काउंट के साथ इसे 59,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया है। अगर आप अपने पुराने iPhone 14 से एक्सचेंज करते हैं तो 34,500 रुपये की छूट ले सकते हैं। इसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 25,499 रुपये हो जाती है।

यह भी पढ़ेंगलती से डिलीट हो गई WhatsApp चैट? परेशान मत हों, ऐसे हो जाएगी रिकवर

इसी तरह आप भी एक्सचेंज ऑफर के तहत अपने पुराने फोन की डिटेल्स डालकर वैल्यू चेक कर सकते हैं। बता दें की एक्सचेंज करने वाले फोन की वैल्यू, मॉडल कंडीशन और उसके प्राइस पॉइंट पर डिपेंड करती है। इसके आलावा, बैंक ऑफर के तहत चुनिंदा क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट ले सकते हैं। जिसके बाद आप इस फोन को 24,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

Apple iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स?

डिस्प्ले की बात करें तो, इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलती है। यह फोन बायोनिक A16 चिपसेट के साथ आता है, स्टोरेज 128GB का है। iPhone 15 फोन का सबसे खास फीचर इसका 48 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है, जिसमें एक क्वाड-पिक्सल सेंसर और 100% फोकस पिक्सल्स मौजूद है, जिससे फोटो क्लिक करते समय बहुत जल्दी फोकस हो जाता है। फोन को चार्ज करने के लिए टाइप-सी पोर्ट मिलता है, यह फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे बहुत कम समय में इसे चार्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंआधी कीमत में मिल रहा है SAMSUNG का ये धांसू फोन; 200MP कैमरा, 5,000 mAh बैटरी और गजब है इसका AI फीचर