12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

iPhone 16 यूजर्स को मिला बड़ा अपग्रेड, अब 15W की जगह मिलेगा 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट

iOS 26 अपडेट के साथ iPhone 16 यूजर्स को बड़ा फायदा मिलने वाला है। अब यह मॉडल Qi 2.2 सपोर्ट वाले किसी भी थर्ड-पार्टी वायरलेस चार्जर से 25W तक चार्जिंग सपोर्ट करेगा, पढ़ें पूरी खबर।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Aug 25, 2025

iPhone 16 Users Get Major Upgrade

iPhone 16 Users Get Major Upgrade (Image: Apple)

Apple ने iPhone 16 यूजर्स के लिए एक बड़ा सरप्राइज पेश किया है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, iOS 26 अपडेट के साथ अब iPhone 16 में वायरलेस चार्जिंग स्पीड पहले के 15W की बजाय 25W तक हो जाएगी। इसका मतलब है कि अब यूजर्स फास्ट चार्जिंग का आनंद उठा सकते हैं।

iPhone 16 में मिलेगी फास्ट वायरलेस चार्जिंग

iOS 26 बीटा अपडेट में पता चला है कि अब iPhone 16 मॉडल Qi 2.2 सपोर्ट वाले किसी भी थर्ड-पार्टी वायरलेस चार्जर से 25W तक चार्ज हो सकेंगे। पहले यह सुविधा केवल Apple के MagSafe चार्जर में थी और थर्ड-पार्टी चार्जर से सिर्फ 15W ही चार्जिंग होती थी। अब यूजर्स किसी भी Qi2-सपोर्टेड चार्जर से फास्ट वायरलेस चार्जिंग कर सकेंगे।

iPhone 17 मॉडल में भी मिल सकता है ये अपडेट

रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि आने वाले iPhone 17 मॉडल भी Qi 2.2 स्टैंडर्ड को सपोर्ट कर सकते हैं और वायरलेस चार्जिंग स्पीड 25W तक बढ़ सकती है। कुछ लीक्स में यह भी कहा गया है कि भविष्य में iPhone की वायरलेस चार्जिंग स्पीड 50W तक जा सकती है लेकिन इसके लिए हमें iPhone 17 के लॉन्च तक इंतजार करना होगा।

iOS 26 रिलीज डेट

iOS 26 अपडेट को iPhone 17 के साथ सितंबर 2025 में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि Apple ने अभी iPhone लॉन्च इवेंट की आधिकारिक तारीख नहीं बताई है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह इवेंट 9 सितंबर 2025 को हो सकता है। iPhone 17 मॉडल iOS 26 के साथ आएगा जबकि iPhone 16 और पुराने मॉडल इसे उसी सप्ताह में अपडेट के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।