scriptJio Recharge: Jio का नया प्लान, एक रिचार्ज में 13 OTT का फ्री एक्सेस, अनलिमिटेड कॉलिंग और 5G डेटा भी | Jio Recharge with 13 ott free access Unlimited 5G Data and calling Rs 445 Jio Plan | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Jio Recharge: Jio का नया प्लान, एक रिचार्ज में 13 OTT का फ्री एक्सेस, अनलिमिटेड कॉलिंग और 5G डेटा भी

Reliance Jio के नए प्रीपेड प्लान्स में डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 5G डेटा का बेनिफिट मिलेगा। इसके अलावा, जियो ने वॉइस और एसएमएस ओनली प्लान्स भी पेश किए हैं।

भारतFeb 03, 2025 / 01:03 pm

Rahul Yadav

Rs 445 Jio Plan
Jio Recharge Plans 2025: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने यूजर्स के लिए नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत 445 रुपये रखी गई है। यह पूरी तरह से नया प्लान नहीं है, बल्कि 448 रुपये वाले प्लान को ही रिवाइज किया गया है। इसके आलावा जियो ने अपने यूजर्स को 448 रुपये का एक वॉइस और एसएमएस ओनली प्लान भी उपलब्ध कराया है।

Jio का 445 रुपये वाला प्लान

Jio के 445 वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसमें यूजर्स को डेली 2GB इंटरनेट डेटा, रोज 100 फ्री SMS, सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग, एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा और 13 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।
वैलिडिटी – 28 दिन
डेटा – डेली 2GB इंटरनेट डेटा
5G बेनिफिट – एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा
कॉलिंग – सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग
SMS – हर रोज 100 फ्री SMS
OTT ऐक्सेस – सोनी लिव, जी5, जियो सिनेमा प्रीमियम, लायन्सगेट प्ले, फैन कोड, जियो टीवी सहित कुल 13 OTT ऐप्स
ये भी पढ़ें- फरवरी 2025 में लॉन्च हो सकते हैं ये दमदार कैमरा फोन, Vivo से लेकर Samsung तक लिस्ट में

4 रुपये महंगे वाले प्लान में डेली मिलेगा 3GB डेटा

कीमत – 449 रुपये
वैलिडिटी – 28 दिन
डेटा – डेली 3GB डेटा
5G बेनिफिट – अनलिमिटेड 5G डेटा
कॉलिंग – अनलिमिटेड कॉलिंग
SMS – हर रोज 100 फ्री SMS
अतिरिक्त सुविधाएं – जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस

वॉइस और SMS ओनली प्लान

जियो ने हाल ही में 448 रुपये और 1748 रुपये के वॉइस ओनली प्लान्स लॉन्च किए हैं। इनमें 448 रुपये वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 1000 फ्री SMS, जियो सिनेमा और जियो टीवी का ऐक्सेस ऑफर किया जा रहा है। जबकि, 1748 रुपये वाले प्लान में 336 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 फ्री SMS, जियो सिनेमा और जियो टीवी का ऐक्सेस मिलता है।

Hindi News / Technology / Jio Recharge: Jio का नया प्लान, एक रिचार्ज में 13 OTT का फ्री एक्सेस, अनलिमिटेड कॉलिंग और 5G डेटा भी

ट्रेंडिंग वीडियो