
फोन बनाने वाली देसी कंपनी लावा सस्ता फोन पसंद करने वालों के लिए एंड्राॅयड फोन लेकर आइ है। लावा का आइरिस 414 स्मार्टफोन केवल 4049 रुपए में लाॅन्च किया गया है। हालांकि कंपनी ने अभी इस फोन की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कंपनी वेबसाइट पर यह फोन लिस्टेड किया जा चुका है।
लावा आइरिस 414 डुअल सिम (जीएसएम+जीएसएम) सपोर्ट के साथ है। यह एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट पर चलता है। इसमें 4 इंच (800*480 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है।
फोन 1 गीगाहर्ट्ज सिंगलकोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करता है माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक एक्सटर्नल मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश सहित 3.2 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 3जी, जीपीआरएस/ऐज, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ दिया गया है।
फोन की बैटरी 1400mah है। कंपनी का दावा है कि यह 2जी नेटवर्क पर 126 घंटे स्टैंडबाई और 12 घंटे का टॉक टाइम देने में सक्षम है।
Published on:
28 Mar 2015 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
