
दिग्गज टेक ब्रांड Lenovo ने चीन में अपना नया लैपटॉप Yoga Air X AI Yuanqi Edition पेश किया है, जो दुनिया का पहला अंडर-डिस्प्ले कैमरा लैपटॉप है। यह डिवाइस 14-इंच के 4K OLED टच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें Intel Core Ultra 7 258V प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे तेज और स्मूथ परफॉर्मेंस एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अलावा, 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और ब्रांड का दावा है की इसकी बैटरी 17 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक देने में सक्षम होगी।
Lenovo ने इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 14,999 युआन (लगभग 1,80,000 रुपये) रखी है। इस प्राइस में यूजर्स को 32GB LPDDR5X RAM और 1TB PCIe Gen 4 SSD स्टोरेज मिलता है, जो इसे हाई-परफॉर्मेंस टास्क्स के लिए बेहतर बनाता है।
Lenovo Yoga Air X AI Yuanqi Edition में 14-इंच का OLED टच डिस्प्ले दिया गया है, जो 4K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह DisplayHDR True Black 600 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जिससे गहरे काले रंग और बेहतरीन कॉन्ट्रास्ट मिलते हैं। इसके अलावा, Dolby Vision सपोर्ट और 100% sRGB, P3, और Adobe RGB कलर गेमट कवरेज इस डिस्प्ले को क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के लिए शानदार बनाते हैं। आंखों की सुरक्षा के लिए इसमें TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन भी दिया गया है।
इस लैपटॉप में Intel Core Ultra 7 258V प्रोसेसर दिया गया है, जो हाई-एंड टास्क्स को आसानी से हैंडल कर सकता है। साथ ही, इसमें 32GB LPDDR5X RAM दी गई है, जिससे मल्टीटास्किंग स्मूथ हो जाती है। स्टोरेज के लिए 1TB PCIe Gen 4 SSD दी गई है, जिससे डेटा एक्सेसिंग और ट्रांसफर स्पीड तेज हो जाती है।
Yoga Air X AI Yuanqi Edition में 75Wh की बैटरी दी गई है, जो 17 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक देने में सक्षम है। इसके अलावा, 100W फास्ट चार्जिंग की मदद से यह लैपटॉप बहुत जल्दी चार्ज हो जाता है, जिससे इसे ज्यादा समय तक बिना रुके इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह लैपटॉप अपने 32MP अंडर-डिस्प्ले वेबकैम के कारण खास है, जो स्क्रीन में छिपा होता है और वीडियो कॉल्स के दौरान फुल-स्क्रीन व्यू का अनुभव देता है। ऑडियो क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इसमें 10W क्वाड-स्पीकर सिस्टम दिया गया है, जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है।
Yoga Air X AI Yuanqi Edition अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन के साथ आता है, जिसकी मोटाई सिर्फ 14.55mm है और वजन 1.23 किलोग्राम है। इसका हल्का और पतला डिजाइन इसे पोर्टेबल बनाता है, जिससे इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है।
Lenovo के इस लैपटॉप में दो Thunderbolt 4 पोर्ट और Wi-Fi 7 सपोर्ट दिया गया है, जिससे फास्ट डेटा ट्रांसफर और स्टेबल कनेक्टिविटी मिलती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, जिससे यूजर्स अपने लैपटॉप को आसानी से और सुरक्षित रूप से अनलॉक कर सकते हैं।
Published on:
27 Feb 2025 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
