
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) अपने माइनक्राफ्ट अर्थ (Minecraft Earth) मोबाइल गेम (Mobile Game) को 30 जून को बंद कर देगा। यह गेम फ्री मूवमेंट और गेम के लिए तैयार किया गया था और ये दो ऐसी चीजें हैं, जो वर्तमान कोविड-19 महामारी में असंभव हो गई थी। माइनक्राफ्ट टीम ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि हमने अपने संसाधनों को अन्य क्षेत्रों में फिर से आवंटित करने का कठिन निर्णय लिया है, जो कि माइनक्राफ्ट समुदाय को महत्व प्रदान करते हैं और जून 2021 में माइनक्राफ्ट अर्थ के लिए सपोर्ट को खत्म करते हैं।
30 जून के बाद नहीं कर पाएंगे डाउनलोड
उन्होंने आगे कहा, 30 जून को हम खेल के लिए सभी सामग्री और सेवा समर्थन को बंद कर देंगे। इस तारीख के बाद खिलाड़ी माइनक्राफ्ट अर्थ को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे, न ही खेल पाएंगे। माइक्रोसोफ्ट ने पहली बार मई 2019 में माइनक्राफ्ट अर्थ का अनावरण किया था।
रूबी बैलेंस वाले खिलाड़ियों मिलेंगे माइनकोइंस
टीम ने बताया, रूबी बैलेंस वाले सभी खिलाड़ियों को माइनकोइंस प्रदान किए जाएंगे, जिनका उपयोग आप माइनक्राफ्ट मार्केटप्लेस पर स्कीन और टेक्सचर पैक, नक्शे और यहां तक कि मिनीगैम खरीदने के लिए कर सकते हैं। वहीं गूगल के गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्टेडिया में स्टेडिया प्रो के एक हिस्से के रूप में इसके कलेक्शन में पांच पए गेम शामिल किए गए हैं।
इन गेम्स को किया शामिल
रिपोर्ट के मुताबिक, इन नए गेम्स में ऐरी एंड सीक्रेट ऑफ सीजन्स, फिगमेंट, एफ1 2020 और हॉटलाइन मियामी शामिल हैं, जिन्हें स्टेडिया प्रो के सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। ईएल हिजो को भी उपलब्ध कराए जाने का दावा किया जा रहा है, हालांकि इसे पहले शामिल किए जाने की बात नहीं की गई है। इस बीच, जोतून एंड लारा क्रॉफ्ट रू टेम्पल ऑफ ओसिरिस की घोषणा को रद्द कर दिया गया।
Published on:
06 Jan 2021 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
