ऑनलाइन बर्गर ऑर्डर करना पड़ा महंगा, चुकाने पड़े 21,865 रुपए, आप भी रहें सावधान
Published: Nov 02, 2020 10:46:13 am
महिला को एक बर्गर की कीमत 21,865 रुपए चुकानी पड़ी। जबकि बर्गर की कीमत मात्र 178 रुपए थी। महिला ने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर निकालकर फोन किया था और वह फ्रॉड का शिकार हो गई।


cyber fraud
एक महिला को ऑनलाइन बर्गर ऑर्डर करना बहुत महंगा पड़ गया। महिला को एक बर्गर की कीमत 21,865 रुपए चुकानी पड़ी। जबकि बर्गर की कीमत मात्र 178 रुपए थी। यह घटना नोएडा की एक आईटी कंपनी में काम करने वाली महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ हुई। इस महिला ने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर निकालकर फोन किया था और वह फ्रॉड का शिकार हो गई। अगर आप भी गूगल से कस्टमर केयर के नंबर ढूंढकर फोन करते हैं तो सावधान हो जाएं। आपके साथ भी इस तरह का फ्रॉड हो सकता है।