19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी ! Nokia 150 मात्र 2059 रुपए में 32 जीबी मेमोरी वाला शानदार स्मार्टफोन

नोकिया 150 में बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। यह माइक्रो- USB,3.5mm एवी कनेक्टर, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो और mp3 प्लेयर आदि के साथ आया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Punit Kumar

Mar 27, 2017

Nokia 150

Nokia 150

भारत के मोबाईल बाजार में एक समय में राज करने वाली फिनलैंड की कंपनी नोकिया एक बार फिर से इंटरनेशनल मार्केट में वापसी कर चुकी है। नोकिया का नया स्मार्टफोन नोकिया 150 भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। कंपनी ने इसे नोकिया 6, नोकिया 5 और नोकिया 3310 के बाद अब भारत में रिलीज किया है। यह कंपनी का नया फीचर फोन है जिसे दिसंबर 2016 में लॉन्च किया था। भारत में इस फोन को 2059 रुपए की कीमत में एमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

नोकिया 150 भले ही फीचर फोन है, लेकिन इसके फीचर्स किसी स्मार्टफोन से कम नहीं। की—पैड वाले इस हैंडसेट में 2.4 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 240X320 पिक्सल है। अपने सेगमेंट में यह बेहतर कैमरे वाला फोन है। इसमें वीजीए रिजॉल्यूशन का कैमरा और LED फ्लैश के साथ दिया गया है।

नोकिया 150 में 1020 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो 22 घंटे का टॉक टाइम और 31 दिन (सिंगल सिम के लिए) का स्टैंडबाइ टाइम देती है। हालांकि इसका ड्यूल सिम वाला वर्जन भी है। इस फोन की एक और खास बात इसमें दी गई 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी है। हालांकि इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से और भी बढ़ाया जा सकता है।

नोकिया 150 में बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। यह माइक्रो- USB,3.5mm एवी कनेक्टर, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो और mp3 प्लेयर आदि के साथ आया है। ऐसे में अपने इन फीचर्स के बदौलत नोकिया 150 एक दमदार फीचर फोन है जो किसी एंट्री लेवल स्मार्टफोन को टक्कर देता है।

गौरतलब है कि एचएमडी ग्लोब्ल को नोकिया ने स्मार्टफोन बनाने का अधिकार दे दिया है। जिसके बाद कंपनी ने नोकिया फोन 150 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।