script

ये हैं 2020 के सबसे बेकार Password, भूलकर भी न करें यूज, हैक हो सकता है आपका फोन

locationनई दिल्लीPublished: Nov 21, 2020 12:18:14 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

पासवर्ड मैनेजर NordPass ने जारी की 2020 के सबसे बेकार 200 पासवर्ड की लिस्ट।
इस वर्ष 123456 को पासवर्ड के तौर पर किया गया सबसे ज्यादा इस्तेमाल।
वर्ष 2015 का भी सबसे खराब पासवर्ड 123456 ही था।

worst password

worst password

आजकल स्मार्टफोन हमारी जरूरत बन गए हैं। इसमें यूजर्स अपना पर्सनल डाटा रखते हैं। इसमें आपकी ऐसी—ऐसी जानकारियां या डाटा होता है कि अगर ये गलत हाथों में पड़ जाए तो बहुत नुकसान हो सकता है, या इस डाटा को कोई गलत इस्तेमाल भी कर सकता है। इसके लिए ज्यादातर लोग अपने डिवाइसेज में Password लॉक लगातर रखते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आपने जो पासवर्ड लगाया है, वह कितना सिक्योर है। कमजोर पासवर्ड होने पर हैकर्स आसानी से आपके डिवाइस को निशाना बना सकते हैं।
वर्ष 2020 का सबसे बेकार पासवर्ड
पासवर्ड मैनेजर NordPass ने एक रिपोर्ट में वर्ष 2020 के सबसे बेकार पासवर्ड की लिस्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2020 में 123456 पासवर्ड दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड है। इतना ही यह वर्ष 2020 का सबसे खराब पासवर्ड भी है। बता दें कि साल 2015 में भी 123456 को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया था।
आसानी से क्रैक किए जा सकने वाले पासवर्ड
पासवर्ड मैनेजर NordPass ने अपनी नई रिपोर्ट कहा है कि आजकल लोगों के फोन या अन्य डिवाइस में ऐसे साधारण पासवर्ड का इस्तेमाल हो रहा है, जिसे कोई भी सेकेंड में क्रैक कर सकता है। कंपनी ने साल 2020 के 200 सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट जारी की है। कई बार लोग ऐसा पासवर्ड लगा लेते हैं, जो दूसरे लोग आसानी से खोल सकते हैं।
ये पासवर्ड किए गए सबसे ज्यादा इस्तेमाल
रिपोर्ट के अनुसार, 123456 के बाद 123456789 वर्ष 2020 का दूसरा सबसे कमजोर और खराब पासवर्ड है। वहीं तीसरे नंबर पर picture1 रहा। चौथे नंबर पर password शब्द रहा, जिसे पासवर्ड के तौर पर इस्तेमाल किया। बता दें कि पांच साल पहले भी 123456 का पासवर्ड के रूप में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया था और इस वर्ष फिर से ऐसा हुआ।
यह भी पढ़ें—अगर फोन में यूज करते हैं Google Chrome तो तुरंत कर लें अपडेट, हैकर्स के निशाने पर….

password_2.png
भूलकर भी ये पासवर्ड यूज मत करना
कई लोग नंबर वाले पासवर्ड के अलावा शब्दों वाले पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं, जो कई बार बहुत आसान होते हैं। 2020 में भी बहुत से लोगों ने कुछ ऐसे ही पासवर्ड का ज्यादा इस्तेमाल किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि लोग picture1, password, 12345678, 111111, 123123, 12345, 1234567890, senha, 1234567, qwerty, abc123, Million2, 000000, 1234, iloveyou, aaron431, password1 और qqww1122 जैसे पासवर्ड का खूब इस्तेमाल करते हैं।
यह भी पढ़ें—मोबाइल से तुरंत डिलीट करें ये 17 एप्स, चुराते हैं पर्सनल डेटा, गूगल ने किया बैन

pokemon को भी बनाया पासवर्ड
रिपोर्ट केे अनुसार, इंसान के नाम पर aaron431 पासवर्ड का यूज बहुत लोगों ने किया। यहां तक की खाने के नाम पर chocolate शब्द को पासवर्ड बनाया गया। कई लोगों ने I love you को पासवर्ड बनाया। इसके अलावा बहुत से लोगों ने पासवर्ड के तौर पर pokemon को भी इस्तेमाल किया।

ट्रेंडिंग वीडियो