21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो एक ऑप्शन ये भी, Panasonic ने लॉन्च किए 4G फोन- जानें फीचर्स-कीमत

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधाारित प्रौद्योगिकी का उपयोग कर इलुगा रे मैक्स और इलुगा रे एक्स दो नये स्मार्टफोन पेश किए जा रहे हैं जो सिर्फ ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ही उपलब्ध होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nakul Devarshi

Mar 28, 2017

उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने सोमवार को भारतीय बाजार में 4 जी समर्थित दो नए स्मार्टफोन पेश करने की घोषणा की।

पैनासोनिक इंडिया एवं दक्षिण एशिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष शर्मा ने यहां इन दोनो स्मार्टफोन को पेश करते हुए कहा कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधाारित प्रौद्योगिकी का उपयोग कर इलुगा रे मैक्स और इलुगा रे एक्स दो नये स्मार्टफोन पेश किए जा रहे हैं जो सिर्फ ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ही उपलब्ध होगा।

उन्होंने बताया कि इलुगा रे मैक्स का वजह 165 ग्राम है। एंड्रायड 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम और 1.4 गीगाहर्ट्स 64 बिट ओक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर आधारित यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 एवं 32 जीबी रॉम में उपलब्ध है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसमें 16 एमपी को रियर और आठ एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसमें 3000 एमएएच बैटरी है। 32 जीबी वाले स्मार्टफोन की कीमत 11499 रुपये और 64 जीबी वाले की कीमत 12499 रूपए है।

इसी तरह से इलुगा रे एक्स एंड्रायड 6.0 आपरेटिंग सिस्टम एवं 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर पर आधारित है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी रॉम है जिसे 64 जीबी तक अपग्रेड किया जा सकता है।

इसमें 16 एमपी रियर और पांच एमपी फ्रंट कैमरा है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी है। इसकी कीमत 8999 रुपये है।