19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया में ‘बिग B’ से आगे निकले ‘बिग M’, फॉलोअर्स की लिस्ट में PM मोदी ने अमिताभ बच्चन को पछाड़ा

ट्वीटर में फॉलोअर्स की लिस्ट पर नजर दौड़ाएं तो मोदी के ट्विटर हैंडल पर 2,18, 27,182 फ़ॉलोअर्स हैं। जबकि अमिताभ बच्चन के ट्विटर हैंडल पर 2,18,23,607 लोग फ़ॉलोअर्स हैं। यानि 3575 ज्यादा लोग मोदी को फॉलो कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nakul Devarshi

Aug 12, 2016

सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल, प्रभावी बोल और बेबाक राय रखने वाले नेता। कुछ ऐसी ही इमेज इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया पर बनी हुई है। शायद यही वजह है कि नरेंद्र मोदी इन दिनों सोशल प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भी छाए हुए हैं। दरअसल मोदी देश के सबसे लोकप्रिय शख्सियत बन गए हैं और इसके लिए मोदी ने महानायक अमिताभ बच्चन को मात दी है।

मोदी के 3,575 फॉलोअर्स ज्यादा

ट्वीटर में फॉलोअर्स की लिस्ट पर नजर दौड़ाएं तो मोदी के ट्विटर हैंडल पर 2,18, 27,182 फ़ॉलोअर्स हैं। जबकि अमिताभ बच्चन के ट्विटर हैंडल पर 2,18,23,607 लोग फ़ॉलोअर्स हैं। यानि 3575 ज्यादा लोग मोदी को फॉलो कर रहे हैं।

केटी पैरी नंबर वन

ट्विटर पर फॉलोअर्स की बात करें तो दुनियाभर में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हॉलीवुड अभिनेत्री केटी पैरी के हैं। केटी के ट्विटर से 9,16,75,599 लोग जुड़े हैं। दूसरे नंबर पर जस्टिन बीबर हैं, जिनको 8,61,16,273 फ़ॉलो कर रहे हैं। इसी लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं बराक ओबामा के 7,66,37,348 फ़ॉलोअर्स हैं।

तीनों खान में शाहरुख अव्वल

सूची में शाहरुख खान 57वें नंबर पर हैं। उनके फॉलोअर्स 2,07,02,662 हैं। वहीं सलमान खान 66वें नंबर पर हैं। इनके 1,89,02,391 फॉलोअर्स हैं। फिलहाल आमिर खान सबसे पीछे हैं। 1,82,28,472 फॉलोअर्स के साथ वे 68वें पायदान पर हैं। सूची में दीपिका पादुकोण के 1,55,24,147 फॉलोअर्स हैं।

ये भी पढ़ें

image