
Reliance Jio Free YouTube Premium Subscription: भारत कि सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने JioAirFiber और JioFiber पोस्टपेड यूजर्स के लिए खास पेशकश की है। जी हां! सही पढ़ा आपने, दरअसल कंपनी 2साल यानि 24 महीने के लिए YouTube प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान देने की घोषणा की है।
यूजर्स इसका फायदा आज से ही यानि 11 जनवरी 2025 से उठा पाएंगे। आपको बता दें कि, यूट्यूब प्रीमियम की शुरुआती कीमत 149 रुपये है, जिसे अब JioAirFiber और JioFiber यूजर के लिए बिल्कुल फ्री कर दिया गया है।
सब्सक्रिप्शन प्लान के बाद अब यूजर्स अगले दो सालों तक ऐड फ्री यूट्यूब वीडियो का आनंद ले पाएंगे। इसके साथ ही वीडियो को ऑफलाइन देखने की भी सुविधा मिलेगी। यानि यूजर्स अब इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी यूट्यूब केंटेट डाउनलोड कर सकेंगे। इस सर्विस के बाद यूजर्स अब बिना रुकावट के वीडियो देख सकेंगे साथ ही ऑफलाइन वीडियो का भी मजा ले पाएंगे।
इतना ही नहीं, बैकग्राउंड म्यूजिक प्ले की सुविधा भी मिलेगी। जिससे यूट्यूब से अब फोन पर अन्य काम करते हुए भी म्यूजिक को सुना जा सकेगा।
इसमें अन्य ऐप्स का उपयोग करते समय या अपनी स्क्रीन बंद होने पर भी वीडियो देखना या संगीत सुनना जारी रख पाएंगे।
YouTube म्यूजिक प्रीमियम में 100 मिलियन से ज्यादा ऐड फ्री सांग्स, व्यक्तिगत प्लेलिस्ट और ग्लोबल चार्ट-टॉपर की लाइब्रेरी की सुविधा मिलती है।
जियो का यह ऑफर JioAirFiber और JioFiber पोस्टपेड यूजर्स के लिए मौजूद है, जो 888 रुपये, 1199 रुपये, 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3499 रुपये में मिलता है।
यूट्यूब प्रीमियम मेंबरशिप के लिए आपको सबसे पहले MyJio अकाउंट पर जाना होगा, अकाउंट लॉगिन नही है तो कर लें।
यहां पर YouTube प्रीमियम बैनर दिखेगा इस पर टैप करें।
इसके बाद अपने अकाउंट से YouTube में साइन इन कर लें या फिर एक नया अकाउंट बना लें ।
उन्हीं क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करके अपने JioFiber या JioAirFiber सेट-टॉप बॉक्स पर ऐड-फ्री YouTube कंटेंट का मजा लें।
Individual (Monthly): 149 रुपये
Student (Monthly): 89 रुपये
Family (Monthly): 299 रुपये
Individual Prepaid (Monthly): 159 रुपये
Individual Prepaid (Quarterly): 459 रुपये
Individual Prepaid (Annual): 1,490 रुपये
Updated on:
12 Jan 2025 10:14 am
Published on:
11 Jan 2025 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
