11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

3G में 4G का मजा, नई सुविधाओं के लिए नए फोन की बजाय यूज करें ये नए फीचर

4जी के साथ फ्री नेट सर्विसेज का फायदा लेने के लिए अभी देशभर में धूम मची हुई है।

2 min read
Google source verification

image

Santosh Trivedi

Oct 05, 2016

4जी के साथ फ्री नेट सर्विसेज का फायदा लेने के लिए अभी देशभर में धूम मची हुई है। हर कोई फ्री में मिल रही इस नेट सर्विस को यूज करने का मौका नहीं छोडऩा चाहता है। इस सर्विस का फायदा वो लोग नहीं उठा पा रहे हैं, जिनके पास 4जी स्मार्टफोन नहीं है।

अगर आपका फोन 4जी और वीओएलटीई को सपोर्ट नहीं करता है, तो भी अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। अगर आप भी फ्री में मिल रही इस सर्विस का यूज नहीं कर पा रहे हैं, तो आपके पास दो विकल्प हैं। आप नया फोन खरीद लें या फिर आप कंपनी का जियो 4जी वॉयस एप का इस्तेमाल करें।

यह एंड्रॉयड पर उपलब्ध है। जियो 4जी वॉयस को पहले जियो ज्वॉइन के नाम से लॉन्च किया गया था। यह एक डायलर है, जिसकी मदद से आप फोन कॉल कर पाएंगे और 4जी फोन नहीं होने के बावजूद 4जी की सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे। यह सिर्फ जियो कनेक्शन के साथ काम करता है। ऐसे में आपके फोन में जियो सिम होना चाहिए या आपका हैंडसेट जियो फाई डिवाइस से कनेक्ट हो। यह इस तरह से काम करता है।

Facebook पर आया बदलाव, अब लोग यह चीज अपलोड करने में ले रहे हैं ज्यादा रुचि

-सबसे पहले अपने फोन में जियो 4जी वॉयस एप को इंस्टॉल करें। आप माय जियो एप या सीधे प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं।

-अगर आप 3जी फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह आपको फोन को जियोफाई नेटवर्क से कनेक्ट करने को कहेगा।

-अगर आप 4जी फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह जियो से कनेक्ट करने के लिए 4जी नेटवर्क का इस्तेमाल करेगा।

कौन देख रहा है आपकी फेसबुक प्रोफाइल, ऐसे करें पता

-एप कनेक्ट होने के बाद यह आपके जियो कनेक्शन को वैरिफाई करेगा।

-इसके बाद आपको गेट स्टार्टेड पर टैप करना होगा।

-अब आपको जियो को डिफॉल्ट एसएमएस एप बनाने के लिए कहा जाएगा। अगर आप चाहें तो इस मैसेज में नो के विकल्प को चुन सकते हैं।

इस तरह से जियो 4जी वॉयस सेटअप हो गया। अब आप इसे डायलर के तौर पर इस्तेमाल करके किसी को भी कॉल कर

सकते हैं या एसएमएस भेज सकते हैं।

इस तरह करें एप से कॉल

-किसी भी कॉन्टेक्ट पर टैप करें।

-दाईं तरफ नजर आ रहे कैमरा आइकन पर टैप करके तस्वीरें भेज सकते हैं। लोकेशन आइकन के जरिए अपनी लोकेशन साझा कर सकते हैं।

-दाईं तरफ अर्जेंट कॉल आइकन पर टैप करके कॉल को अर्जेंट मार्क कर सकते हैं।

-बाईं तरफ निचले हिस्से में दिख रहे वीडियो आइकन पर टैप करके वीडियो कॉल कर सकते हैं।

-दाईं तरफ किनारे में फोन आइकन पर टैप करके वॉयस कॉल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image