18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिलायंस जियो का नया धमाकेदार ऑफर : आईफोन पर एक साल तक सारी सेवाएं फ्री

अमेरिकी कंपनी एप्पल के आईफोन 6 और 7 पर दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो एक साल तक 1,499 रुपए का पैक नि:शुल्क देगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Oct 07, 2016

Reliance Jio

Reliance Jio

अमेरिकी कंपनी एप्पल के आईफोन 6 और 7 पर दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो एक साल तक 1,499 रुपए का पैक नि:शुल्क देगी।

जियो ने एप्पल के साथ इस आशय का एक करार किया है। उसने बताया कि इस साल 31 दिसंबर तक नया आईफोन6, 6प्लस, 6एस, 6एस प्लस तथा शुक्रवार से भारत में लांच हुए आईफोन7 और 7 प्लस खरीदने वाले ग्राहक जियो के नेटवर्क से जुड़कर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। ऑफर के एक साल की अवधि 1 जनवरी 2017 से शुरू होगी।

कंपनी का कहना है कि 1,499 रुपए के मासिक पैक से ग्राहकों को एक साल में 18,000 रुपए की बचत हो जाएगी।

कंपनी बताया कि इस पैक में देश में कॉलिंग तथा रोङ्क्षमग पूरी तरह फ्री है। इसके अलावा 20जीबी 4जी डाटा तथा रात के समय अनलिमिटेड 4जी डाटा, 40 जीबी वाईफाई डाटा, अनलिमिटेड एसएमएस तथा अनलिमिटेड जियो ऐप सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

इसके अलावा इंटरप्राइज ग्राहकों फोन की कीमत पर भी 25 प्रतिशत की रियायत मिलेगी। इस साल दिसंबर तक कंपनी की सभी सेवा किसी भी फोन पर किसी भी ग्राहक के लिए पूरी तरह से नि:शुल्क हैं।

ये भी पढ़ें

image