
Reliance Lyf
रिलायंस रिटेल के लाइफ ब्रांड के तहत एक नया स्मार्टफोन Water 8 लॉन्च हुआ है। 4Gऔर Volte सपोर्ट वाले इस फोन में 5 इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है। इसकी कीमत 10999 रुपए है आैर इसकी बिक्री रिलाइंस डिजिटल के जरिए की जाएगी। एचडी स्क्रीन वाले इस फोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर और 3GB रैम मौजूद है।
इसकी इंटरनल मेमेरी 16GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश और एचडीआर मोड के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
फोटो क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इसमें Optzoom फीचर भी दिया गया है। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में दो 4G सिम लगाए जा सकते हैं। हालांकि एक साथ सिर्फ एक ही सिम में 4G सपोर्ट मिलेगा।
इसकी बैट्री 2600mAh की है, कंपनी का दावा है कि यह 320 घंटे का स्टैंडबार्इ बैकअप देगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी 2.0,, ओटीजी और वाईफाई जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं।
Published on:
29 Jul 2016 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
मोबाइल नेटवर्क नहीं तो भी होगी बात… टेक्नो ला रहा है ऑफलाइन कॉलिंग स्मार्टफोन, 8,000 से कम होगी कीमत

