
Samsung Galaxy A26 5G Smartphone (Image Source: Samsung)
Samsung ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy A26 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन Exynos 1380 प्रोसेसर और 8GB RAM के साथ लाया गया है और Android 15 आधारित One UI 7 पर रन है। कंपनी ने इसे 6 साल तक Android अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। फोन को IP67 रेटिंग मिली है, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहता है।
Samsung Galaxy A26 5G की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये रखी गई है, जो 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए है, जबकि 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, मिंट, पीच पिंक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे Flipkart और Samsung India e-store से खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A26 5G में 6.7-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass Victus+ का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में Exynos 1380 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है, जो दमदार परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। यह फोन 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है।
Samsung Galaxy A26 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट करता है। इसके अलावा, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy A26 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह लंबा बैकअप देने में सक्षम है और दिनभर के यूज के लिए पर्याप्त बैटरी लाइफ मिलती है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G VoLTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.3, GPS, GLONASS, NFC, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। यह फोन IP67 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित बनाता है। इसका वजन 200 ग्राम है और यह 164x77.5x7.7mm के साइज में उपलब्ध है।
Published on:
24 Mar 2025 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
