16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर रात को सोने से पहले करते हैं स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं

रात को सोते समय लाइट बंद कर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने आंखों को नुकसान हो सकता है। बहुत से यूजर्स स्मार्टफोन पर घंटों तक गेम खेलते रहते हैं। स्मार्टफोन पर ज्यादा समय बिताना सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है।

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Dec 13, 2020

आजकल स्मार्टफोन लोगों की जिंदगी का सबसे जरूरी हिस्सा बन गया है। अन्य लोगों से कनेक्ट रहने के साथ ही यह मनोरंजन का भी बड़ा साधन है। ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन को अपने से दूर नहीं करते। यहां तक की रात को सोने के समय बिस्तर पर भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह सेहत के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। कई रिसर्च में इस बारे में ज्ञात हो चुका है कि रात को सोते समय लाइट बंद कर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने आंखों को नुकसान हो सकता है। इससे आपकी आंखें ड्राई हो सकती है और उनमें सूजन की भी शिकायत होने लगती है।

स्मार्टफोन पर ज्यादा समय बिताना नुकसानदेह
जब से इंटरनेट डाटा सस्ता हुआ है तब से स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल होने लगा है। लोग अपना ज्यादातर समय स्मार्टफोन पर ही बिताते हैं। मनोरंजन के लिए भी कई एप्स आ गई हैं। ऐसे में कई लोग तो मोबाइल पर ही अपना पसंदीदा कंटेंट देखते हैं। वहीं बहुत से यूजर्स स्मार्टफोन पर घंटों तक गेम खेलते रहते हैं। हालांकि स्मार्टफोन पर ज्यादा समय बिताना सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है।

डिस्प्ले ब्राइटनेस करती है रेटिना पर असर
अक्सर लोग अपने स्मार्टफोन के डिस्प्ले की ब्राइटनेस को फुल रखते हैं। ऐसे में जब सोने से पहले बिस्तर पर जाते हैं तो कमरे की लाइट बंद कर लेटे हुए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में फोन की ब्राइटनेस सीधे आंखों के रेटिना पर असर डालती है। इसकी वजह से आंखें जल्दी खराब होने लगती है।. इतना ही नहीं धीरे-धीरे देखने की क्षमता भी कम होने लगती है और सिर में दर्द बढ़ने लगता है।

यह भी पढ़ें -अब खरीदने के बजाय किराए पर भी ले सकते हैं Samsung के मोबाइल, यहां जानें डिटेल

आंखों में खुजली और जलन की शिकायत
रात में सोने से पहले स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने से आंखों पर बुरा असर होता है। इससे आपकी आंखें ड्राई होने लगती है और आंखों में सूजन भी होने लगती है। ऐसे में आपकी आंखों में खुजली और जलन की शिकायत हो सकती है। इससे आंखों की अश्रु ग्रंथि पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।

यह भी पढ़ें -Google Map पर शॉर्टकट लेने के चक्कर में गई युवक की जान, रास्ता भटक पहुंचा ऐसी जगह...

आंखों की पुतलियां सिकुड़ने लगती हैं
रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टफोन के लगातार इस्तेमाल से और खासतौर पर सोने से पहले इसके ज्यादा इस्तेमाल से आंखों से पानी आने लगता है। पलक झपकाने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है, जिसकी वजह से आंखों की पुतलियां और नसें भी सिकुड़ने लगती हैं। इससे आपकी आंखों की रोषनी पर बुरा प्रभाव हो सकता है।