
घरेलू ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने नए साल पर सेल की सौगात दी है। शनिवार को नए साल का स्वागत करते हुए स्नैपडील ने देशभर के ग्राहकों के लिए दो दिनों की सेल शुरू करने की घोषणा की।
स्नैपडील की 'वेल्कम 2017' नाम की यह दो दिवसीय सेल 8 और 9 जनवरी को चलेगी। स्नैपडील के मुताबिक इस दौरान कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन शॉपिंग करने पर कपड़ों, मोबाइल फोन, होम एप्लायंसेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों पर 70 फीसदी तक का डिस्काउंट देगी।
इस सेल में ग्राहक रेडमी नोट 3 को 11,999 रुपये, सैमसंग J2 प्रो (16 जीबी) को 9,490 रुपये, आईफोन 5S (16 जीबी) को 17,499 रुपये, आईफोन 7 (32 जीबी) को 52,999 रुपये और आईफोन 6S (32 जीबी) को 43,999 रुपये में खरीद सकेंगे।
मोटो जी टर्बो 9,299, एप्पल मैकबुक प्रो 49,999, माइक्रोमैक्स 50 इंच स्मार्ट अल्ट्रा एचडी 4K एलईडी टीवी 59 फीसदी छूट पर भी मिलेगी।इतना ही नहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 15 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा। स्नैपडील सभी प्रमुख क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त कीमत के ईएमआई में खरीदारी का भी विकल्प दे रही है।
Published on:
07 Jan 2017 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
