15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोटबंदी के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’, यूजर्स ने ऐसे लिए मजे

सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोट को बंद करने के बाद लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बैंकों और एटीएम में पैसों के लिए लंबी-लंबी लाइन लगाकर खड़े हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Nov 14, 2016

social media

social media

सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोट को बंद करने के बाद लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बैंकों और एटीएम में पैसों के लिए लंबी-लंबी लाइन लगाकर खड़े हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर 500, 1000 और दो हजार रुपए के नोट ट्रेड कर रहा है। पर नोट के साथ एक नाम भी ट्रेड कर रहा है। वो हैं 'सोनम गुप्ता बेवफा हैं'। यह लिखे हुए नोट तेजी से वायरल हो रहे हैं।

नए हो या पुराने सभी नोटों पर यह स्लोगन लिखा हुए नजर आ रहा है। हालांकि नोटों पर लिखना कानूनन गलत है। माना जा रहा है कि किसी दिलजले आशिक का दिल टूटने के बाद उसने अपने प्रेमिका के लिए 10 रुपए के नोट पर लिखा दिया 'सोनम गुप्ता बेवफा है'।

सोशल मीडिया पर बेवफाई के चर्चा आम होने के बाद बेचारी सोनम भी कहां पीछे रहने वाली थी। सोनम ने भी उसके खिलाफ लिखने और बोलने वालों को करार जवाब दिया। उसने सबसे ज्यादा डिमांड वाले 100 के नोट पर संदेश लिखकर लोगों को जवाब दिया।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 नोटों को बंद करने का ऐलान किया था। ऐलान के दौरान पीएम ने कहा था कि इस फैसले से जनता को थोड़ी से परेशानी होगी लेकिन आने वाले समय में इसका बड़ा फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ें

image