हुआ यूं कि पंजाब विश्वविद्यालय के बी.टेक छात्र निखिल बंसल ने गत 12 फरवरी को स्नैपडील से 16 GB गोल्ड आईफोन आॅर्डर किया। स्नैपडील की साईट पर उस फोन की कीमत मात्र 68 रूपए बताई गई थी, जिसे देखकर निखिल ने फोन आॅर्डर किया था। आॅर्डर करने के बाद निखिल फोन की डिलिवरी का इंतजार कर रहा था। लेकिन, स्नैपडील ने फोन की डिलिवरी नहीं दी और निखिल का आॅर्डर कंपनी की तरफ से खुद कैंसल कर दिया गया।