15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Telegram Update: टेलीग्राम के लेटेस्ट अपडेट में मिले कमाल के 4 टूल्स, अब चैटिंग होगी पहले से ज्यादा स्मार्ट और आसान

Telegram Update: टेलीग्राम के नए अपडेट v11.12.0 में DM टू चैनल, वॉइस मैसेज ट्रिमिंग, HD फोटो शेयरिंग और ग्रुप टैब्स जैसे 4 कमाल के फीचर्स शामिल किए गए हैं। डिटेल्स जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jun 04, 2025

telegram update, telegram update news, telegram latest news hindi, टेलीग्राम में नया अपडेट क्या है, टेलीग्राम का नया फीचर क्या है, Telegram update news today

Telegram v11.12.0 Update (Image Source: Pixels)

Telegram Update: मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम (Telegram) ने अपने यूजर्स के लिए नया वर्जन v11.12.0 जारी कर दिया है। इस अपडेट में कई ऐसे स्मार्ट फीचर्स जोड़े गए हैं जो न सिर्फ चैटिंग अनुभव को बेहतर बनाएंगे बल्कि इसे WhatsApp जैसे कॉम्पटिटर्स के मुकाबले कहीं ज्यादा पर्सनल और क्रिएटिव प्लेटफॉर्म भी बना देंगे। नया अपडेट क्रिएटर्स, ग्रुप एडमिन्स और रेगुलर यूजर्स सभी के लिए उपयोगी है।

आइए जानते हैं टेलीग्राम के नए वर्जन में कौन-कौन से टूल्स जोड़े गए हैं?

Telegram Update: DM टू चैनल: अब चैनल एडमिन से सीधे करें पर्सनल बातचीत

टेलीग्राम के इस नए अपडेट में DM to Channel का फीचर जोड़ा गया है। इसके तहत यूजर्स अब किसी भी चैनल के एडमिन या ओनर को बिना अपना मोबाइल नंबर या कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन शेयर किए डायरेक्ट मैसेज भेज सकते हैं।

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए चैनल के नीचे दिए गए मैसेज बबल आइकन पर टैप करना होगा। हालांकि यह सुविधा तभी काम करेगी जब चैनल एडमिन ने इसे पहले से एक्टिवेट कर रखा हो। खास बात ये है कि चैनल ओनर अपने इनकमिंग मैसेजेस पर फीस भी लगा सकते हैं, जिससे बातचीत को फिल्टर और मॉनेटाइज करना संभव हो सकेगा।

ग्रुप टॉपिक्स के लिए टैब लेआउट

अब Telegram के बड़े ग्रुप्स में टॉपिक बदलना आसान हो गया है। नए टैब लेआउट से यूजर एक ही ग्रुप में अलग-अलग बातचीत को जल्दी और आराम से देख सकेंगे।

अब टॉप बार या साइड बार के जरिए किसी भी टॉपिक पर आसानी से स्विच किया जा सकता है। यह फीचर खासकर उन ग्रुप्स के लिए उपयोगी है, जहां कई सब-डिस्कशन एक साथ चलते हैं।

यह भी पढ़ें: Upcoming phones in June 2025: नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं? तो थोड़ा इंतजार कर लें, जून में लॉन्च होंगे ये 5 नए फोन

वॉइस मैसेज ट्रिमिंग का विकल्प

टेलीग्राम यूजर्स अब वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करने के बाद उसे ट्रिम भी कर सकते हैं। अगर मैसेज रिकॉर्ड करते समय कोई गलती हो जाए तो दोबारा रिकॉर्डिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। केवल खराब हिस्से को हटाकर फाइनल वर्जन भेजा जा सकेगा।

रिकॉर्डिंग लॉक करने के बाद ट्रिम का विकल्प दिखाई देगा। इसके अलावा अब एक ही वॉइस मैसेज में मल्टीपल क्लिप्स जोड़े जा सकते हैं और रिकॉर्डिंग को बीच में रोककर दोबारा शुरू भी किया जा सकता है।

HD क्वालिटी में फोटो शेयरिंग

अब टेलीग्राम यूजर्स WhatsApp की तरह HD क्वालिटी में फोटो भेज सकेंगे। इस नए फीचर से फोटो की डिटेलिंग चार गुना ज्यादा बेहतर होगी, जबकि फाइल का साइज 0.5 MB से कम ही रहेगा।

यूजर चाहें तो फोटो एडिटर में दिए गए SD बटन को HD में टॉगल करके या फिर अटैचमेंट मेन्यू में जाकर Send in High Quality विकल्प चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मस्क ने पेश किया XChat फीचर: बिना फोन नंबर के कर पाएंगे ऑडियो-वीडियो कॉलिंग, चैट होगी सुरक्षित और एन्क्रिप्टेड