7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPI New Rules 2025: 15 सितंबर से लागू होंगे यूपीआई के नए नियम, जानें क्या होंगे बदलाव?

UPI New Rules 2025: 15 सितंबर 2025 से यूपीआई के नए नियम लागू होंगे। जानें किन कैटेगरीज में ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़कर 5 लाख रुपये हो जाएगी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Sep 14, 2025

UPI New Rules 2025

UPI New Rules 2025 (Image: Freepik)

UPI New Rules 2025: डिजिटल पेमेंट करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई लेनदेन से जुड़े कुछ अहम बदलावों की घोषणा की है। ये नए नियम 15 सितंबर 2025, सोमवार से लागू हो जाएंगे। इन बदलावों का असर आम लोगों से लेकर दुकानदारों और मर्चेंट्स तक सभी पर पड़ेगा। चलिए जानते हैं 15 सितंबर से क्या बदलाव होने वाले हैं।

किन लेनदेन पर बढ़ी लिमिट?

नए नियमों के तहत कैपिटल मार्केट, इंश्योरेंस प्रीमियम, क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट, ट्रैवल और सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) जैसी कैटेगरीज में प्रति लेनदेन की लिमिट 5 लाख रुपये कर दी गई है। इनमें से कुछ कैटेगरीज में आप एक दिन में 10 लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर पाएंगे।

नई ट्रांजैक्शन लिमिट्स (मुख्य कैटेगरी)

ट्रांजैक्शन कैटेगरीप्रति ट्रांजैक्शन लिमिटप्रतिदिन लिमिट
कैपिटल मार्केट (निवेश)5 लाख रुपये10 लाख रुपये
इंश्योरेंस प्रीमियम5 लाख रुपये10 लाख रुपये
सरकारी ई-मार्केट प्लेस (GeM)5 लाख रुपये10 लाख रुपये
ट्रैवल5 लाख रुपये10 लाख रुपये
क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट5 लाख रुपये6 लाख रुपये
ज्वेलरी5 लाख रुपये6 लाख रुपये
बिजनेस/मर्चेंट पेमेंट5 लाख रुपये--
डिजिटल अकाउंट ओपनिंग5 लाख रुपये5 लाख रुपये

सामान्य यूपीआई ट्रांजैक्शन में कोई बदलाव नहीं

एनपीसीआई ने साफ किया है कि यह बढ़ी हुई लिमिट सिर्फ खास कैटेगरीज पर लागू होगी। पर्सन-टू-पर्सन (P2P) लेनदेन की लिमिट पहले जैसी ही रहेगी। यानी आम यूजर्स एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये ही ट्रांसफर कर पाएंगे।

क्यों बढ़ाई गई लिमिट?

एनपीसीआई के अनुसार, इन बदलावों का मकसद लोगों को बड़े लेनदेन में सुविधा देना है। अब न केवल छोटे खर्च बल्कि निवेश, इंश्योरेंस, ट्रैवल और बिजनेस पेमेंट्स भी आसानी से यूपीआई के जरिए किए जा सकेंगे।

तेजी से बढ़ रहा है यूपीआई का इस्तेमाल

शुरुआत में यूपीआई का इस्तेमाल सिर्फ छोटे भुगतानों के लिए होता था लेकिन आज यह देश का सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म बन चुका है। रोजाना करोड़ों लोग शॉपिंग, बिल पेमेंट, ट्रैवल और बिजनेस ट्रांजैक्शन के लिए यूपीआई का उपयोग कर रहे हैं। नई लिमिट से यह और भी उपयोगी और सुविधाजनक हो जाएगा।