
नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से एक धांसू प्लान लेकर आती हैं। अब रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफॉन आइडिया (Vi) अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक धांसू प्लान लेकर आया है। जिसकी कीमत 447 रुपए है। इससे पहले मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio और Airtel दोनों ही कंपनियों ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए क्रमश: Jio 447 Plan और Airtel 456 Plan को उतारा था। ये दोनों ही प्लान्स नो डेली लिमिल के साथ आते हैं और अब इस वीआई प्लान को भी बिना किसी डेली डेटा लिमिट के साथ लॉन्च किया गया है।
वीआई 447 प्लान की पूरी डिटेल
Vodafone Idea ने इस प्लान के तहत अपने यूजर्स को 50 जीबी डेटा ऑफर किया है, जिसको आप चाहें तो एक दिन में यूज कर सकते हैं या आप अपनी जरूरत के हिसाब से वैलिडिटी रहने तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा किभी नेटवर्क में डेली अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान के तहत 2 महीने यानी 60 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। साथ ही वीआई मूवीज और टीवी का फ्री एक्सेस भी मिलेगा। अगर आप भी यह प्लान लेना चाहते हैं तो वीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर रिचार्ज के लिए लिस्ट भी कर दिया है।
जियो 447 प्लान की पूरी डिटेल
वीआई से पहले रिलायंस जियो ने भी जियो नो डेली नॉ लिमिट प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान के तहत भी यूजर्स को 50 जीबी डेटा दिया जा रहा है वो भी बिना किसी डेटा लिमिट के। यह प्लान कंपनी के जियो फ्रीडम प्लान का हिस्सा है, इस प्लान के साथ भी यूजर को 60 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है।
Updated on:
23 Jun 2021 10:19 pm
Published on:
23 Jun 2021 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
