
Vivo V60(Photo-'X'-)
Vivo V60 Launched Today : विवो अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। 12 अगस्त, 2025 को Vivo V60 को अधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया। लॉन्चिंग प्रोग्राम कंपनी के अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडल्स और वेबसाइट पर लाइव किया। आइए, इस फोन में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा। यह स्मार्टफोन 6500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।
Vivo V60 के फीचर्स की बात करें इस फोन में 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.67 इंच की AMOLED होगा। Vivo V60 Android 15 फीचर के साथ आया है। यह फोन Funtouch OS 15 पर काम करेगा। वहीं प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्ट फोन में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर होगा। 6500mAh की बैटरी दी जाएगी। जिससे फोन को पूरे दिन आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है।
Vivo V60 की कीमत की बात करें तो भारत में इस फोन की कीमत 36,999 है। यह फोन ई-कॉमर्स साइट Flipkart, Amazon और Vivo की ऑफिसियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। इस फोन की कलर वेरिएंट की बात करें तो ऑस्पिशियस गोल्ड, मिस्ट ग्रे और मूनलिट ब्लू में यह फोन मार्किट में आई है।
Vivo V60 के कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल ZEISS सुपर टेलीफोटो कैमरा, 10X टेलीफोटो स्टेज पोर्ट्रेट और ZEISS मल्टीफोकल पोर्ट्रेट मोड मिलेंगे। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन को सोशल मीडिया ट्रेंड के अनुसार भी तैयार किया गया है। इसमें एक्सक्लूसिव वेडिंग वीलॉग (Wedding vLog) फीचर ऐड किया गया है। जो सोशल मीडिया के लिए परफेक्ट वीडियो बना सकता है।
Updated on:
12 Aug 2025 05:52 pm
Published on:
12 Aug 2025 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
