
PAN Aadhaar Link Status (Image: Gemini)
PAN Aadhaar Link Status: साल 2025 अब खत्म होने जा रहा है और सही से देखा जाए तो अब हमारे पास 1 दिन का समय बचा है। इसी बीच एक बहुत ही जरूरी डेडलाइन हमारे सिर पर आ खड़ी हुई है। अगर आपने इस पर ध्यान नहीं दिया, तो नए साल का जश्न फीका पड़ सकता है। हम बात कर रहे हैं आपके पैन कार्ड (PAN Card) की।
सोचिए, आप 1 जनवरी को किसी जरूरी काम से बैंक जाएं और पता चले कि आपका पैन कार्ड अब महज प्लास्टिक का एक टुकड़ा बनकर रह गया है यानी रद्दी हो गया है। डराने वाली बात है न? लेकिन ये सच हो सकता है अगर आपने 31 दिसंबर, 2025 तक अपने पैन को आधार से लिंक नहीं किया।
घबराइए मत, अभी भी वक्त है। और सबसे अच्छी बात ये है कि यह पता लगाना बहुत आसान है कि आपका पैन लिंक है या नहीं। चलिए, आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है और आप घर बैठे इसे कैसे सुलझा सकते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि, "मैंने तो बहुत पहले लिंक करवा लिया था, अब ये नया शोर क्यों?" दरअसल, यह खबर उन लोगों के लिए खास तौर पर जरूरी है जिन्होंने अपना पैन कार्ड 1 अक्टूबर, 2024 से पहले बनवाया था और वो भी 'आधार एनरोलमेंट आईडी' (वो पर्ची जो आधार बनने से पहले मिलती है) का इस्तेमाल करके।
इनकम टैक्स विभाग का साफ कहना है, ऐसे सभी पैन कार्ड्स को 31 दिसंबर, 2025 तक आधार से लिंक करवाना अनिवार्य है। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो 1 जनवरी 2026 से वो पैन कार्ड काम करना बंद कर देंगे।
अच्छी खबर यह है कि डेडलाइन तक, यानी 31 दिसंबर तक यह काम बिल्कुल फ्री है। लेकिन, हम भारतीयों की आदत होती है हर काम आखिरी तारीख पर करने की। यहां ये गलती भारी पड़ सकती है। डेडलाइन बीतने के बाद अगर आप लिंक करवाने जाएंगे, तो आपको 1000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। यानी बेवजह जेब ढीली होगी।
आपको साइबर कैफे जाने या किसी एजेंट को पैसे देने की कोई जरूरत नहीं है। आप अपने मोबाइल से ही दो तरीकों से इसका पता लगा सकते हैं।
यह सबसे पक्का तरीका है। बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
क्लिक करते ही स्क्रीन पर मैसेज आ जाएगा। अगर लिखा है "Already Linked", तो बधाई हो, आप सेफ हैं। अगर नहीं, तो तुरंत लिंक करने का प्रोसेस शुरू करें।
अगर वेबसाइट पर जाने का मन नहीं है या इंटरनेट धीमा है, तो अपना पुराना तरीका अपनाइए, यह तरीका एसएमएस वाला है।
बैंकिंग हो, शेयर बाजार हो या प्रॉपर्टी खरीदना हो बिना पैन कार्ड के गाड़ी एक इंच आगे नहीं बढ़ती। इसलिए 31 तारीख का इंतजार मत कीजिए। अभी अपना फोन उठाइए, स्टेटस चेक कीजिए (Link PAN with Aadhaar online) और बेफिक्र हो जाइए।
Published on:
30 Dec 2025 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
