
टेलिकॉम कंपनी वोडफोन आइडिया (Vi) नए साल में दिल्ली में अपनी एक सर्विस बंद करने जा रही है। दरअसल, 15 जनवरी से दिल्ली में वोडाफोन आइडिया की 3जी सर्विस बंद हो जाएगी। कंपनी अपने 3जी यूजर्स को मैसेज और कॉल के जरिए इस बात की जानकारी दे रही है कि वे 15 जनवरी से पहले अपनी 3जी सिम को 4जी में पोर्ट करा लें। इससे वे 15 जनवरी के बाद बिना किसी परेशानी के अपने नंबर का इस्तेमाल कर सकेंगे। दिल्ली के यूजर्स वोडाफोन आइडिया के कस्टमर केयर सेंटर पर जाकर आसानी से अपना नंबर पोर्ट करा सकते हैं।
बेंगलुरु और मुंबई में पिछले साल की थी बंद
बता दें कि वोडाफोन आइडिया ने पिछले साल बेंगलुरु और मुंबई जैसे शहरों में भी अपनी 3जी सर्विस बंद कर दी थी। अब दिल्ली में भी इसकी यह सर्विस बंद होने जा रही है। ऐसे में 3जी यूजर्स वोडाफोन आइडिया के कस्टमर केयर सेंटर जाकर अपनी सिम को 4जी में पोर्ट करा सकते हैं। बता दें कि देश में पिछले कई वर्षों से 4जी सर्विस चली रही है। जियो के आने के बाद 4जी यूजर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।
चालू रहेगी 2जी वॉयस कॉलिंग सर्विस
Vi दिल्ली में 3जी सर्विस तो बंद कर रहा है लेकिन इसका असर 4जी और 2जी यूजर्स पर नहीं पड़ेगा। वोडाफोन आइडिया की 2जी वॉयस कॉलिंग सर्विस जारी रहेगी। ऐसे में 2जी कस्टमर 15 जनवरी के बाद भी वॉयस कॉलिंग की सुविधा उठाते रहेंगे। हालांकि वे अपने फोन में इंटरनेट नहीं चला पाएंगे। TRAI के मुताबिक, दिल्ली सर्किल में Vi के एक करोड़ 62 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।
बिना डॉक्यूमेंट मुफ्त में कराएं अपग्रेड
बता दें कि दिल्ली में वोडाफोन आइडिया के 3जी सिम ग्राहकों को अपनी मौजूदा सिम को 4जी में अपग्रेड कराने के लिए नजदीकी स्टोर्स पर जाना होगा। ग्राहक अपनी सिम को बिना डॉक्यूमेंट दिए मुफ्त अपग्रेड करा सकते हैं।
Published on:
01 Jan 2021 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
