
WhatsApp Rolls Out New Update: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) ने iOS के लिए एक जरूरी अपडेट जारी किया है। यह अपडेट व्यू वन्स फीचर में एक प्राइवेसी बग को ठीक करने के लिए लाया गया है। इस बग के चलते यूजर्स को उन फोटो और वीडियो का एक्सेस मिल रहा था, जिन्हें एक बार देखने के बाद गायब हो जाना चाहिए था।
WhatsApp की यह खामी सबसे पहले सिक्योरिटी रिसर्चर रामशठ ने पाई थी। उन्होंने मीडियम पर पोस्ट करते हुए बताया कि यह बग ऐप की स्टोरेज सेटिंग्स के जरिए बायपास किया जा सकता था। यूजर्स स्टोरेज एंड डेटा सेटिंग्स में जाकर, सेंडर की चैट को ढूंढकर और मीडिया को सॉर्ट करके, व्यू वन्स मीडिया को फिर से एक्सेस कर सकते थे। इस बग की वजह से, व्यू वन्स फीचर प्राइवेसी को बनाए रखने में पूरी तरह से फेल हो रहा था।
यह पहली बार नहीं था जब व्यू वन्स फीचर में कोई सिक्योरिटी समस्या सामने आई थी। पिछले साल, सिक्योरिटी रिसर्चर तल बे’री (Tal Be’ery) ने WhatsApp वेब पर व्यू वन्स मीडिया को सेव और व्यू करने का तरीका खोजा था। इसे दिसंबर में फिक्स कर दिया गया था।
व्हाट्सएप पर पिछले हफ्ते, एक और समस्या सामने आई थी, जिससे यूजर्स को व्यू वन्स मीडिया को चैट खोलने और बंद करने के बाद भी अनलिमिटेड बार देखने का एक्सेस मिल रहा था। हालांकि, अब यह खामी फिक्स हो चुकी है, और इसे मेटा ने सर्वर-साइड अपडेट के जरिए सॉल्व किया है। कंपनी ने इस समस्या को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है।
व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी, मेटा ने पुष्टि की है कि जब रिसर्चर ने इस बग की रिपोर्ट की, तब वह पहले से ही इस पर काम कर रहे थे। चूंकि यह बग बाउंटी के लिए योग्य नहीं था, इसलिए कोई पुरस्कार नहीं दिया गया। हालांकि, मेटा ने रिसर्चर को धन्यवाद दिया है।
इस अपडेट के साथ कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। अब यूजर्स फोन नंबर सेव किए बिना कॉल कर सकते हैं, और ग्रुप कॉलिंग कैपेबिलिटीज को बेहतर किया गया है। यह अपडेट ऐप के प्राइवेसी और सिक्योरिटी में सुधार लाने के साथ-साथ यूजर्स एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनाने के लिहाज से भी बेहतर है।
iOS यूजर्स के लिए यह अपडेट बेहद जरूरी है, ताकि यह तय किया जा सके कि व्यू वन्स फीचर सही तरीके से काम करे। यह अपडेट ऐप स्टोर पर उपलब्ध है, यूजर्स इसे तुरंत इंस्टॉल कर अपनी प्राइवेसी को बनाये रख सकते हैं।
Updated on:
30 Jan 2025 01:42 pm
Published on:
30 Jan 2025 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
