
Whatsapp Status Sticker Editing Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp लगातार अपने फीचर्स में कुछ न कुछ नए फीचर्स लाता रहता है, हाल ही में कंपनी ने चैट्स के लिए थीम पेश की हैं, जिससे यूजर्स अपनी चैट्स को और भी दिलचस्प बना सकते हैं। अब व्हाट्सएप एक और नया फीचर लाने जा रहा है, जो स्टेटस अपडेट्स पर स्टिकर फोटोज को एडिट करने की सुविधा देगा। यह फीचर भविष्य में आने वाले अपडेट्स के साथ जारी किया जाएगा और फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है।
पॉपुलर वेबसाइट WAbetainfo ने व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर Sticker Photos के बारे में जानकारी दी है। WhatsApp beta for Android 2.25.4.25 अपडेट के जरिए यह जानकारी सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि कंपनी स्टेटस अपडेट्स के लिए स्टिकर एडिटिंग फीचर पर काम कर रही है। फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट में है।
रिपोर्ट में दिए गए स्क्रीनशॉट से साफ है कि इस फीचर के आने पर स्टेटस अपडेट पर स्टिकर लगाने से पहले उसका आकार (शेप) एडिट किया जा सकेगा। यूजर्स प्रीडिफाइन्ड शेप्स से स्टिकर फोटो का साइज चुन सकेंगे। इन शेप्स में दो आयताकार ऑप्शन (लैंडस्केप और पोर्ट्रेट), एक स्क्वायर, एक सर्कल, एक हार्ट और एक स्टार शामिल हैं। आयताकार और चौकोर शेप कोलाज जैसा इफेक्ट बनाने में मदद करेंगे, जिससे एक ही स्टेटस में कई फोटोज जोड़ी जा सकती हैं। वहीं, गोलाकार, हार्ट और स्टार के शेप्स स्टेटस को और भी आकर्षक बना सकते हैं।
ध्यान रखें कि फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में है और बीटा यूजर्स के लिए पहले जारी किया जाएगा। उसके बाद इसे सभी यूजर्स के लिए स्टेबल वर्जन के तहत रोल आउट किया जाएगा।
Published on:
26 Feb 2025 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
