15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कीबोर्ड के F और J बटन पर क्यों होता है उभार?

क्या आपने अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप इस्तेमाल करते हुए कीबोर्ड पर ध्यान दिया है? यदि आपने ध्यान दिया होगा तो आपको कीबोर्ड की F और J बटनों पर हल्का सा उभार नजर आया होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ambuj Shukla

May 14, 2016

क्या आपने अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप इस्तेमाल करते हुए कीबोर्ड पर ध्यान
दिया है? यदि आपने ध्यान दिया होगा तो आपको कीबोर्ड की F और J बटनों पर
हल्का सा उभार नजर आया होगा।

यदि कभी ध्यान नहीं दिया तो अभी देख सकते हैं।
देखने के बाद आपके मन में यदि प्रश्न उठे कि आखिर इन दोनों बटनों पर इस
उभार की वजह क्या है, तो हम आपको बता रहे हैं कि ऐसा क्यों होता है...


दरअसल
F और J बटनों पर ये उभार इसलिए दिए जाते हैं, ताकि आप टाइप करने के लिए
कीबोर्ड पर देखे बिना अपनी उंगलियों को सही पोज़िशन में रख सकें। इन उभारों
को महसूस करके आप अपने हाथों को टाइप करने की एकदम सही पोजिशन में ला सकते
हैं।

इन उभारों का आविष्कार जून ई बॉटिश ने किया था। फ्लोरिडा की रहने
वालीं बॉटिश ने इस मॉडिफिकेशन को अप्रैल 2002 में पेटेंट करवाया था।


जिस
वक्त आपके बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर F पर होती है, बाकी उंगलियां A, S और
D पर होती हैं। दाएं हाथ की इंडेक्स फिंकगर जब J पर होती है तो बाकी
उंगलियां K, L और कॉलन (;) पर होती हैं। दोनों हाथों के अंगूठे इस दौरान
स्पेस बार पर होते हैं।

कीबाकर्ड पर इस तरह से हाथ रखने पर आप दोनों
हाथों से सभी बटनों तक आसानी से पहुंच बना सकते हैं और स्क्रीन पर देखते
हुए तेजी से टाइपिंग कर सकते हैं।