चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाआेमी ने अपने चर्चित फोन नोट 4G पर दो हजार रुपए का भारी भरकम डिस्काउंट आॅफर कर दिया है।
अब यह फोन Mi.com के अलावा फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, अमेजन, द मोबाइल स्टोर आैर एयरटेल स्टोर्स से केवल 7999/- रुपए में खरीदा जा सकता है।
शाआेमी ने रेडमी नोट 4G भारत में दिसंबर 2014 में लाॅन्च किया था। यह इस कंपनी का भारत में पहला 4G फोन था।
5.5 इंच एचडी आर्इपीएस डिस्प्ले वाले इस फोन में 1.6 GHz क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 400 प्रोसेसर लगा हुआ है।
इसमें 8GB का स्टोरेज दिया हुआ है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13MP का रियर आैर 5MP का फ्रंट कैमरा लगा है वहीं इसकी बैटरी का पाॅवर 3100 mAh है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्राहकों ने इस फोन को काफी पसंद किया है आैर ताइवान में शाअोमी ने एक सेकंड में दस हजार नोट 4G की बिक्री कर रिकार्ड बनाया है।