scriptखुशखबरी: शाओमी जल्द लॉन्च करने वाली है Redmi 4 स्मार्टफोन सिरीज, जानें खासियत.. | xiaomi set to release its redmi4 series this month know specifications | Patrika News
टेक्नोलॉजी

खुशखबरी: शाओमी जल्द लॉन्च करने वाली है Redmi 4 स्मार्टफोन सिरीज, जानें खासियत..

Redmi 4 में 5 इंच का एचडी रिजोल्यूशन आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। जबकि इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रिनो 505 जीपीयू दिया गया है।

May 08, 2017 / 05:08 pm

पुनीत कुमार

Xiaomi Redmi 4

Xiaomi Redmi 4

भारत में Redmi 4A को लॉन्च करने के बाद Xiaomi अब अपनी Redmi 4 सिरीज के बाकी मॉडल्स को इस माह पेश करने वाली है। हालांकि अभी तक लॉन्चिंग की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक जल्द ही यह स्मार्टफोन लॉन्च होगा। 
Xiaomi Redmi 4 के टॉप मॉडल का नाम Redmi 4 Prime है और इसमें 5 इंच का फुलएचडी रिजोल्यूशन आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। तो वहीं यह फोन दो वैरिएंट्स में आता है और इनके स्पेशिफिकेशंस अलग- अलग हैं। वहीं इसकी कीमत 8 हजार 500 रुपए के आसपास हो सकती है। 
इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और एड्रिनो 505 जीपीयू दिया गया है। फोन की रैम 3GB और इंटर्नल स्टोरेज 32GB है। इससे संबंधित जानकारी ट्विटर पर Xiaomi के वैश्विक उपाध्यक्ष मनु जैन ने बताया। 
https://twitter.com/hashtag/PowerInYourHand?src=hash
Redmi 4 में 5 इंच का एचडी रिजोल्यूशन आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। जबकि इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रिनो 505 जीपीयू दिया गया है। फोन की रैम 2GB और इंटर्नल स्टोरेज 16GB की है। 
आपको बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोन में फुल मैटेलिक बॉडी है। 2.5D कर्व्ड ग्लास वाले इन फोनों के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें पीडीएएफ के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। तो वहीं फोन में 4,100 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

Home / Technology / खुशखबरी: शाओमी जल्द लॉन्च करने वाली है Redmi 4 स्मार्टफोन सिरीज, जानें खासियत..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो