11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Xiaomi लॉन्च करेगी ऐसा स्मार्ट लॉक, चेहरा देखकर खुलेगा गेट

यह खास टेक्नोलॉजी से लैस लॉक होगा। इसमें दरवाजा व्यक्ति का चेहरा देखकर खुलेगा। अब स्मार्टफोन्स के बाद शाओमी हाउसहोल्ड और सिक्योरिटी प्रोडक्ट्स के जरिए लोगों के घरों में पहुंच बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

2 min read
Google source verification

स्मार्टफोन बनाने वाली दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी Xiaomi स्मार्टफोन्स के बाद अब होम एंटरटेनमेंट, होम सिक्योरिटी सहित कई हाउसहोल्ड चीजें भी बना रही है। अब शाओमी जल्द ही एक खास हाउसहोल्ड प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। शाओमी के इस प्रोडक्ट का नाम Xiaomi Smart Door Lock Pro है। यह खास टेक्नोलॉजी से लैस लॉक होगा। इसमें दरवाजा व्यक्ति का चेहरा देखकर खुलेगा। अब स्मार्टफोन्स के बाद शाओमी हाउसहोल्ड और सिक्योरिटी प्रोडक्ट्स के जरिए लोगों के घरों में पहुंच बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

सेफ्टी का विशेष ध्यान
बता दें कि अभी बाजार में कई स्मार्ट डोर लॉक मौजूद हैं। इनमें फिंगरप्रिंट और पावसर्ड वाले लॉक शामिल हैं। वहीं Xiaomi Smart Door Lock Pro टेक्नोलॉजी में चेहरा देखकर गेट खुल जाएगा। यह स्मार्ट डोर face recognition फीचर से लैस होगा। इसमें सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस लॉक में कई अन्य फीचर्स भी होंगे हैं।

यह भी पढ़ें—Redmi के इस स्मार्टफोन ने बनाया रिकॉर्ड, 1 मिनट में बिके एक लाख हैंडसेट

फोन पर आएंगे नोटिफिकेशंस
शाओमी का स्मार्ट डोर लॉक एप फ्रंट कैमरे से लैस होगा। इसमें लॉक सबसे पहले आपका चेहरा स्कैन करेगा और पुष्टि होने के बाद ही गेट खुलेगा। इसके अलावा इस लॉक में अलार्म सहित कई अन्य फीचर्स भी होंगे। अगर कोई आपके गेट या लॉक से छेडछाड करेगा या उसे तोड़ने की कोशिश करेगा तो आपके स्मार्टफोन पर नोटिफिकेशन आएंगे।

यह भी पढ़ें—Tecno के स्मार्टफोन खरीदने पर जीत सकते हैं कार, बाइक और बहुत कुछ

लॉन्च किए ये प्रोडक्ट्स भी
बता दें कि शाओमी ने स्मार्टफोन्स के अलावा कई अन्य तरीके के प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं। पिछले दिनों होम सिक्योरिटी सेगमेंट में 360 डिग्री सिक्योरिटी कैमरा लॉन्च किया था। इसके अलावा कंपनी वायरलेस ईयरफोन, जैकेट, वॉलिट, शूज, बैकपैक, टूथब्रश सहित कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर चुकी है।