
yu yureka Yu5530
माइक्रोमेक्स की सिस्टर कंपनी यू यूरेका अब एक पाॅवरपफुल स्मार्टफोन बाजार में लाॅन्च करने वाली है। यह फोन GeekBench नामक एक बैंचमार्किंग वेबसाइट पर दिखा है।
यू यूरेका का ये फोन Yu5530 4GB रैम आैर मीडियाटेक हैलियो एक्स10 आॅक्टाकाेर प्रोसेसर पर काम करेगा। इसमें यह ध्यान देने वाली बात है कि इसके स्पेसिफिकेशन्स माइक्रोमेक्स कैनवास 6 प्रो से काफी मिलते जुलते हैं। माइक्रोमेक्स के इस फोन में भी यही प्रोसेसर आैर रैम मौजूद हैं।
Yu5530 एंड्राॅयड लाॅलीपाॅप 5.1 पर काम करेगा। हालांकि हो सकता है कि यह सायनोजनमोड के साथ आए जो कि डेवलेपर्स के लिए एक बेहतरीन साॅफ्टवेयर है।
पिछला फोन 3GB रैम यू यूरेका नोट 13499 रुपए में लाॅन्च किया गया था आैर माइक्रोमेक्स कैनवास 6 प्रो की कीमत 13999 थी। इससे प्रतीत होता है कि Yu5530 की कीमत लगभग 15 हजार के आसपास हो सकती है।
Published on:
28 Apr 2016 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
