13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये कंपनी भारत में लाॅन्च करेगी 10 कोर प्रोसेसर आैर 4जीबी मैमोरी वाला स्मार्टफोन

अब तक आपने दो चार छह आैर आठ कोर वाले प्रोसेसर ही सुने होंगे लेकिन अब चीनी स्मार्टफोन मेकर जोपो अब भारत में दस कोर प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन लाॅन्च करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Jul 18, 2016

zopo

zopo

अब तक आपने दो चार छह आैर आठ कोर वाले प्रोसेसर ही सुने होंगे लेकिन अब चीनी स्मार्टफोन मेकर जोपो अब भारत में दस कोर प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन लाॅन्च करेगी। जोपो स्पीड8 नामक यह फोन बुधवार को ही लाॅन्च किया जा रहा है। इसका लाॅन्च इवेट नर्इ दिल्ली में किया जाएगा जिसके लिए इनवाइट भेज दिए गए हैं।

गौरतलब रहे कि जोपो ने सीर्इएस2016 में स्पीड8 आैर स्पीड8s नामक दो फोन पेश किए थे। इसकी खास बात यह थी कि यह पहला एेसा फोन था जिसमें मीडियाटेक का दस कोर प्रोसेसर विद 4जीबी रैम थे।

इसके अन्य खास फीचर्स में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, 21 एमपी का रियर सोनी कैमरा आैर 3600 mAh बैटरी के अलावा 8 एमपी फ्रंट कैमरा है। यह एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो आेएस पर काम करता है आैर इसमें 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें4G, Bluetooth 4.1, Wi-Fi 802.11, Bluetooth 4.0, GPS/A-GPS, 3.5 mm audio jack, Micro USB हैं। यह ब्लैक आैर व्हाइट दो कलर्स में उपलब्ध है आैर इसका वजन 136 ग्राम है। स्पीड८ की कीमत 31,500 रुपए बतार्इ बतार्इ जा रही है।