11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Hibiscus Face Pack Benefits: इन 4 तरीकों से करें गुड़हल के फूल का इस्तेमाल, चेहरा दिखेगा हेल्दी और ग्लोइंग

Hibiscus Face Pack Benefits: गुड़हल के फूल में प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा की समस्याओं को कम कर स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं। इसका उपयोग त्वचा की देखभाल के लिए बेहद प्रभावी उपाय है।

भारत

MEGHA ROY

Jun 18, 2025

Hibiscus flower face pack for skin
Hibiscus flower face pack for skin फोटो सोर्स – Freepik

Hibiscus Face Pack Benefits: गुड़हल के फूल त्वचा की देखभाल के लिए एक प्राकृतिक और असरदार उपाय हैं, जो आपकी त्वचा को कई लाभ पहुंचा सकते हैं। इनमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल तत्व त्वचा की विभिन्न समस्याओं, जैसे जलन, फोड़े-फुंसियों और संक्रमण को कम करने में सहायक होते हैं। आइए जानते हैं कि गुड़हल के फूल का उपयोग कैसे किया जा सकता है ताकि आपकी त्वचा स्वस्थ और दमकती बनी रहे।

गुड़हल के फूल के फायदे (Benefits of hibiscus flower)

गुड़हल के फूल त्वचा के लिए कई फायदे लेकर आते हैं। ये फूल त्वचा को प्राकृतिक रूप से चमकदार और ग्लोइंग बनाते हैं। साथ ही, गुड़हल के फूलों में ऐसे गुण होते हैं जो मुहांसे, दाग-धब्बे और झुर्रियों जैसी त्वचा की समस्याओं को कम करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, ये त्वचा को नरम और मुलायम बनाने में भी प्रभावशाली साबित होते हैं, जिससे त्वचा स्वस्थ और सुंदर दिखती है।

इसे भी पढ़ें- Hibiscus Flower For Hair: गुड़हल के फूल लगाने से बालों को मिलेगा नया जीवन, बाल होंगे घने और मजबूत

गुड़हल और दूध (Hibiscus and Milk)

गुड़हल और दूध का यह फेस पैक झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करता है। दूध में गुड़हल का पेस्ट और थोड़ा शहद मिलाकर 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं, फिर धो लें। इससे त्वचा मुलायम, जवां और चमकदार बनती है।

गुड़हल और मुल्तानी मिट्टी (Hibiscus and Multani Mitti)

तेलियापन कम करने के लिए मुल्तानी मिट्टी और गुड़हल के फूल का पेस्ट मिलाएं। इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर धो लें। यह फेस पैक त्वचा को ऑयल फ्री, ताजा और साफ बनाता है।

गुड़हल और एलोवेरा (Hibiscus and Aloe Vera)

गुड़हल और एलोवेरा का पेस्ट त्वचा की सूजन और जलन कम करता है। इसे 15 मिनट तक लगाकर धो लें। इससे त्वचा हाइड्रेटेड, सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखती है।

गुड़हल और गुलाबजल का पैक (Hibiscus and rose water pack)

गुड़हल के फूलों को पीसकर उसमें गुलाबजल मिलाएं और चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाएं, इससे त्वचा की जलन और सूजन कम होती है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

इसे भी पढ़ें- Bhringraj and Hibiscus Benefits: भृंगराज और गुड़हल से पाएं लंबे, घने बाल, जानिए सही इस्तेमाल का तरीका