
Best April Fool Quotes in Hindi
April Fools Day Quotes: अप्रैल फूल डे हर साल 1 अप्रैल को मनाया जाता है, और यह दिन हंसी, मजाक और शरारतों से भरा होता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को मजेदार जोक्स और फनी मैसेज भेजकर उनका मूड हल्का करते हैं और सभी को हंसी में डाल देते हैं। अगर आप भी इस दिन को खास बनाना चाहते हैं और अपने दोस्तों या परिवार को चिढ़ाना चाहते हैं, तो आपके लिए कुछ चुलबुले और मजेदार संदेश (April fool wishes) दिए गए हैं जिन्हें आप भेज सकते हैं, जिससे उनका भी दिन मजेदार बन जाए।
लड़कियों से दिल लगाना फिजूल है,
लड़कियों के पीछे जाना फिजूल है,
अगर किसी दिन लड़की ने कह दिया आई लव यू,
तो समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है।
मैं कश्ती तू किनारा,
मैं धनुष तू तीर,
मैं मटर तू पनीर,
मैं वर्षा तू बादल,
मैं राजमा तू चावल,
मैं हॉट तू कूल,
मैं अप्रैल तू फूल,
अप्रैल फूल बनाया,
बड़ा मजा आया…
Happy April Fool's Day
गुलाब का फूल बागों में खिल रहा है,
चमेली का फूल चमन में महक रहा है,
कमल का फूल पानी में तैर रहा है,
और अप्रैल फूल मेरा मैसेज पढ़ रहा है।
Happy April Fool Day
आप बागों के सबसे हसीन गुल हैं,
हम तो बस आप के कदमों की धूल हैं,
अब ज्यादा गुरुर मत करना,
क्योंकि आज अप्रैल फूल है.
हैप्पी अप्रैल फूल्स डे!
जब तुम आईने के पास जाते हो
तो आईना कहता है ब्यूटीफूल-ब्यूटीफूल
जब तुम आईने से दूर जाते हो
तो आईना कहता है 'April Fool', 'April Fool'
एक पागल था,
बिल्कुल पागल था,
एकदम पागल था,
पागलों का पागल था,
लेकिन घबराओ नहीं,
आपके सामने कुछ भी नहीं था…
हैप्पी अप्रैल फूल डे 2025
किन्ना सोना तैनु रब ने बनाया
किन्ना सोना तैनु रब ने बनाया
मैंने तैनु 'April Fool' बनाया
आपकी तारीफ क्या करूं
आप तो बर्फ की तरह कूल हैं,
आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है,
अब ज्यादा नाराज मत होना क्योंकि आज अप्रैल फूल है।
Happy April Fool
आपकी याद तो एक अनमोल फूल है,
हम आपको भूल जाएं ये आपकी भूल है,
हम अपनों को नहीं भूलते, ये हमारा उसूल है,
दिल पर मत लो यार, आज अप्रैल फूल है।
Happy April Fool Dear
मूर्खता के सबसे खास पर्व पर मूर्खों के शहंशाह को तहे दिल से 'अप्रैल फूल डे' की हार्दिक शुभकामनाएं ।
अरे, आज तो आपका दिन है, क्योंकि आज अप्रैल फूल डे है।
Happy April Fool Day
खिलते गुलाब को देखकर कुछ याद आया,
दोस्त यूं दिमाग पर जोर ना लगाओ
अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले आपका नाम याद आया।
Happy April Fool's Day 2023
जब तुम आईने के पास जाते हो
तो आईना कहता है ब्यूटीफूल-ब्यूटीफूल
जब तुम आईने से दूर जाते हो
तो आईना कहता है 'April Fool', 'April Fool'
तुझे रब ने बनाया कितना सोना,
जी करे देखता रहूं,
तुझे अप्रैल फूल बनाऊं
और खिल-खिलाकर हंसता रहूं
हैप्पी अप्रैल फूल डे 2025
Happy April Fool
ऐसा दोस्ताना हमारा,
मैं कश्ती तू किनारा,
मैं धनुष तू तीर,
मैं मटर तू पनीर,
मैं बारिश तू बादल,
मैं राजमा तू चावल,
मैं हॉट तू कूल,
मैं April तू Fool
आज का दिन सिर्फ मजाक के लिए है, तो हंसी मजाक करो और अपनों को अप्रैल फूल बना दो। हैप्पी अप्रैल फूल डे!
जो तुम सोच रहे हो, वो सच नहीं है। तुम फिर से अप्रैल फूल हो गए! मुबारक हो!
इस खास दिन पर, मैं तुम्हें एक बड़ा सरप्राइज देने वाला था… लेकिन यह तो बस अप्रैल फूल था! हैप्पी अप्रैल फूल डे!
सभी को एक धमाकेदार अप्रैल फूल डे की शुभकामनाएं! आज तो हर किसी को चकरा दो!
Updated on:
31 Mar 2025 06:54 pm
Published on:
31 Mar 2025 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
