27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Eid Mubarak Wishes 2025: ईद आई तुम ना आए… इन 15 Eid Quotes से दें ईद की मुबारकबाद

Eid Mubarak Wishes 2025: ईद मुबारकबाद संदेश यहां पर दिए गए हैं। आप ईद-उल-फितर पर ये कोट्स (Eid Mubarak Quotes) शेयर कर मुबारकबाद दें।

4 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Mar 30, 2025

Eid Mubarak Wishes 2025, Eid Mubarak Quotes in Hindi, Eid Mubarak Photos

Best Eid Mubarak Wishes 2025 | ईद मुबारक कोट्स 2025

Eid Mubarak Wishes 2025: ईद का त्योहार प्यार, भाईचारे और खुशियों का प्रतीक है। इस खास दिन पर लोग एक-दूसरे से मिलकर दुआएं करते हैं और ईद की मुबारकबाद (Eid Mubarak 2025) देते हैं। यह दिन होता है जब रमजान के महीने की कठिन तपस्या के बाद अल्लाह के प्रति आभार व्यक्त किया जाता है। यदि आप इस ईद 2025 (Eid 2025) पर अपने दोस्तों, परिवारों या रिश्तेदारों को दिल से शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो ये दिल को छू जाने वाले कोट्स आपको उनके चेहरे पर मुस्कान लाने में मदद करेंगे।

15 ईद मुबारक कोट्स 2025 | Eid Mubarak Wishes In Hindi

ईद मुबारक इमेज (Eid Mubarak Images 2025)

रमजान की मेहनत का इनाम है ईद,
सबके लिए खुशियों का पैगाम है ईद,
रहमतों की बरसात है ईद,
दिल से आपको मुबारक हो ईद!

 चांद की चांदनी, खुशियों की बहार हो,
मीठी सेवइयां और अपनों का प्यार हो…
यही दुआ है इस ईद पर, हर लम्हा खुशगवार हो !

इसे भी पढ़ें- Mehndi Design For Eid: ईद पर ट्राई करें ये 7 स्टाइलिश डिजाइन्स और बढ़ाएं हाथों की सुंदरता

ईद मुबारक (Eid Mubarak Greetings 2025)

आज की रात सजदे में झुक जाओ,
हर दर्द का हल खुदा से पा जाओ
ईद की मुबारकबाद 2025

ईद आई तुम न आए, क्या मजा है ईद का,
ईद ही तो नाम है एक दूसरे के दीद का।
ईद मुबारक 2025

ईद मुबारक इमेज (Eid Mubarak Images 2025)

दुआ करते हैं तेरी जिंदगी के लिए,
लम्हे-लम्हे की हर खुशी के लिए,
तेरा दामन खुशियों से इतना भर जाए,
कि लोग तरसे ऐसी जिंदगी के लिए।
ईद मुबारक 2025

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
खुदा से यही आरजू हैं, कि आपके नसीब में कोई गम न हो।
ईद मुबारक 2025

ईद मुबारक| Eid Mubarak Quotes

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
ईद मुबारक! 

अल्लाह की रहमतों की बारिश हो,
आपकी जिंदगी में खुशहाली हो,
हर दिन ईद जैसा खास हो,
आपको दिल से ईद मुबारक!

माना कि उस चांद का सब दीदार करते हैं,
लेकिन मेरे ईद के चांद तुम ही हो..
ईद मुबारक!

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद मुबारक!

Eid Mubarak Quotes

मीठी सेवइयों की खुशबू, नरम-नरम रोटी और बिरयानी का जायका,
ईद का त्योहार लाए खुशियों की बहार, आपको और आपके परिवार को ईद-उल-फितर की दिली मुबारकबाद!

ईद आई, खुशियां लाई, ईद ने दिलों को मिलाया,
रमजान के रोजों का ये इनाम है, जो अल्लाह ने हम तक पहुंचाया। ईद मुबारक!

चांद की रोशनी से रोशन हो आपका जहां, रहमतों से भर जाए आपका आंगन,
दुआ है हमारी, ये ईद आपके लिए खुशियां और बरकत लेकर आए।
ईद मुबारक!

ईद आई, खुशियां लाई, ईद ने दिलों को मिलाया, रमजान के रोजों का ये इनाम है,
जो अल्लाह ने हम तक पहुंचाया। ईद मुबारक!

ईद के मौके पर खूब हंसो, खुशियां बांटो और मिठाइयां खाओ।
आप सभी को ईद मुबारक!

इसे भी पढ़ें- Eid 2025 पर शरारा या गरारा कौन-सा स्टाइल करें ट्राई? जानें इन दोनों में फर्क और परफेक्ट लुक पाने के टिप्स