11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Babugosha Vs Nashpati: एक जैसे दिखने वाले नाशपाती और बाबूगोशा में क्या है अंतर, जानिए फायदे

Babugosha Vs Nashpati: मार्केट में कई तरह के रसीले और स्वादिष्ट फल मिलते हैं। ऐसे ही दो फल हैं जो देखने में एक जैसे लगते हैं, लेकिन नाम और स्वाद में काफी अंतर होता है। हम बात कर रहे हैं नाशपाती और बाबूगोशा की। आइए जानते हैं कि इन दोनों में क्या फर्क है और ये सेहत के लिए कितने फायदेमंद हैं। (Babbugosha VS Pear)

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Jul 18, 2025

Babugosha and Nashpati difference in Hindi फोटो सोर्स – Freepik

Babugosha and Nashpati difference in Hindi फोटो सोर्स – Freepik

Babugosha Vs Nashpati: गर्मियों के मौसम में बाजार में कई रसीले फल नजर आते हैं, जिनमें नाशपाती (Pear) और बाबूगोशा लोगों की खास पसंद बन चुके हैं। दूर से देखने में ये दोनों फल एक जैसे लगते हैं जैसे आकार, रंग और यहां तक कि टेक्सचर भी काफी हद तक मेल खाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये दोनों एक ही नहीं हैं? बाबूगोशा और नाशपाती के स्वाद, बनावट और पोषण में गहरा अंतर है। आइए जानें दोनों में क्या फर्क है और सेहत के लिए कौन है ज्यादा फायदेमंद।

बाबूगोशा और नाशपाती में अंतर कैसे करें पहचान?

बिंदुनाशपाती (Nashpati)बाबूगोशा (Babugosha)
स्वादहल्का खट्टा-मीठापूरी तरह मीठा, रसदार
बनावटथोड़ा कठोर, रेशेदारमुलायम, बिना रेशे के
छिलकामोटा और खुरदुरापतला और चिकना
रंगहल्का हरा या पीलाहल्का सुनहरा या भूरा
बीजकुछ ज्यादाकम बीज

नाशपाती के फायदे

डायजेशन में मददगार: इसमें मौजूद डाइटरी फाइबर पाचन को सुधारता है।

वजन घटाने में सहायक: कम कैलोरी और हाई फाइबर की वजह से वेट लॉस डाइट में परफेक्ट।

ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है: पोटैशियम से भरपूर नाशपाती हाई बीपी में लाभकारी है।

बाबूगोशा के फायदे

त्वचा को बनाए चमकदार: इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स स्किन को हेल्दी रखते हैं।

इम्यूनिटी बढ़ाता है: विटामिन C और मिनरल्स से भरपूर होने के कारण यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है।

हाइड्रेशन में मददगार: इसका रसदार स्वरूप शरीर में पानी की मात्रा बनाए रखता है।

कैसे करें सेवन?

नाशपाती को हल्के नमक या चाट मसाले के साथ खाया जा सकता है।
बाबूगोशा को फ्रूट सलाद, स्मूदी या डेजर्ट में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
दोनों ही फलों को सुबह के समय या लंच से पहले खाना अधिक फायदेमंद होता है।

सेहत के लिए कौन है ज्यादा फायदेमंद?

दोनों ही फलों में पोषण भरपूर होता है। इनमें फाइबर, विटामिन C, पोटैशियम, और एंटीऑक्सिडेंट्स अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं।अगर आप अपनी डेली डाइट में हेल्दी स्नैक्स शामिल करना चाहते हैं, तो नाशपाती और बाबूगोशा दोनों शानदार विकल्प हैं। डायबिटीज पेशेंट्स के लिए भी ये फल बेहतर हैं, क्योंकि इनमें नैचुरल शुगर होती है जो धीरे-धीरे पचती है।