31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Balam Kheera Benefits: डायबिटीज से लेकर पाचन तक, इन 4 बीमारियों में फायदेमंद है बालम खीरा, जानें सेवन करने का तरीका

Balam Kheera Benefits: गर्मी में सेहतमंद रहने के लिए बालम खीरा एक प्राकृतिक और औषधीय विकल्प है। यह शरीर को ठंडक देने के साथ कई बीमारियों से भी बचाव कर सकता है। आइए जानते हैं किन बीमारियों में बालम खीरा खाना फायदेमंद हो सकता है।

3 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Jun 09, 2025

Health benefits of Balam Kheera

Health benefits of Balam Kheera फोटो सोर्स – Freepik,फोटो डिजाइन- पत्रिका.com

Balam Kheera Benefits: गर्मी के मौसम में जब लू, डिहाइड्रेशन और थकान जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं, ऐसे समय में शरीर को ठंडक और पोषण देने वाले प्राकृतिक विकल्प बेहद जरूरी हो जाते हैं। बालम खीरा (जिसे कहीं-कहीं पर कचरी खीरा भी कहा जाता है) एक ऐसा ही औषधीय गुणों से भरपूर फल है, जो न केवल शरीर को ठंडक देता है, बल्कि कई गंभीर और आम बीमारियों से भी राहत दिला सकता है।
इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व जैसे कि एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन्स और मिनरल्स इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं और शरीर को अंदर से साफ रखते हैं। यह किडनी की पथरी, पीलिया, मलेरिया जैसी बीमारियों में कारगर माना जाता है। बालम खीरे का चूर्ण, रस या काढ़ा बनाकर सेवन करने से इसके औषधीय गुण और भी असरदार साबित होते हैं।आइए जानते हैं बालम खीरे के प्रमुख फायदों के बारे में।

बालम खीरे में पाए जाने वाले पोषक तत्व

बालम खीरे का फल, उसकी छाल और तना सभी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। इसमें आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक और क्रोमियम जैसे आवश्यक खनिज तत्व मौजूद होते हैं। इसके साथ ही, यह एंटीऑक्सीडेंट्स का भी अच्छा स्रोत होता है, जो शरीर को रोगों से लड़ने की शक्ति देता हैं और कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं।

रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है

बालम खीरा शरीर की इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करता है। इसके सूखे फल से बनाया गया चूर्ण नियमित रूप से सेवन करने पर शरीर को कई संक्रमणों और बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है।

पथरी के इलाज में सहायक

किडनी स्टोन जैसी समस्याओं के लिए यह एक प्राकृतिक उपाय के रूप में देखा जाता है। इसका चूर्ण धीरे-धीरे शरीर में मौजूद पथरी को गलाने और बाहर निकालने में सहायता करता है। इसके काढ़े का उपयोग पथरी के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है।

मलेरिया और सूजन में राहत

शरीर में सूजन या मलेरिया जैसी स्थिति होने पर बालम खीरे का रस लाभकारी हो सकता है। इसके सेवन से संक्रमण कम होने के साथ-साथ सूजन भी घट सकती है।

पीलिया जैसी बीमारियों में उपयोगी

सुबह खाली पेट बालम खीरे का रस पीना पीलिया के लक्षणों को कम करने में कारगर साबित हो सकता है। इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में सहायक होते हैं।

इसे भी पढ़ें- Urine Symptoms of Kidney Damage : पेशाब में रोजाना दिखें ये 5 लक्षण तो समझ जाएं किडनी हो रही है डैमेज

बालम खीरे के बीज भी हैं फायदेमंद

बालम खीरे के सिर्फ फल ही नहीं, बल्कि इसके बीज भी स्वास्थ्य के लिहाज से उपयोगी हैं। इन बीजों में मौजूद फाइबर कब्ज जैसी पेट की समस्याओं को दूर करने में सहायक होते हैं। यह पेट को ठंडक पहुंचाते हैं और पाचन क्रिया को बेहतर बनाए रखते हैं।

गर्मियों में बालम खीरे का सेवन शरीर को न केवल हाइड्रेटेड रखता है, बल्कि इसमें विटामिन, मिनरल्स और इलेक्ट्रोलाइट्स की भी भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं।

कैसे करें सेवन?

बालम खीरे को सुखाकर उसका चूर्ण बनाना या फिर इसका ताजा रस या काढ़ा बनाकर सेवन करना एक सुरक्षित और प्रभावशाली तरीका है। इसकी सही मात्रा और नियमितता से उपयोग करने पर यह कई स्वास्थ्य समस्याओं में राहत पहुंचा सकता है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

इसे भी पढ़ें- Green Leafy Vegetables For Kidney: डायट में शामिल करें ये हरी सब्जियां, किडनी डैमेज का खतरा हो सकता है दूर