1. अनुशासन है जरूरी
हर विद्यार्थी के जीवन में अनुशासन बहुत महत्व रखता है। अनुशासन एक विद्यार्थी को अपने लक्ष्य को जल्दी और आसानी से प्राप्त करने में मदद करता है। जबकि अनुशासनहीन छात्र अपने कार्यों को समय पर पूरा नहीं कर पाते और अपने मार्ग से भटक जाते हैं।
2. आलस से रहें दूर
आलस्य को एक विद्यार्थी का सबसे बड़ा दुश्मन बताया गया है। आलस की चपेट में आया हुआ विद्यार्थी अपने कार्यों और जीवन में कभी तरक्की नहीं प्राप्त कर पाता। जबकि आलस्यहीन विद्यार्थी फुर्ती से अपने उद्देश्य को पूरा करने में लगा रहता है।
3. लोभ बिल्कुल ना करें
लालच व्यक्ति को बुरे काम करने के लिए प्रेरित करता है। इसलिए एक विद्यार्थी को कभी किसी चीज का लोभ नहीं करना चाहिए। लेकिन आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर किसी विद्यार्थी में केवल ज्ञान अर्जित करने का और अपने मुकाम तक पहुंचने का लालच है तो उसे सफलता अवश्य मिलेगी।
4. काम-वासना से मुक्त
चाणक्य नीति के मुताबिक जो विद्यार्थी एक बार काम-वासना से लिप्त हो जाता है वह अपने लक्ष्य से दूर हो जाता है। ऐसे लोगों को किसी काम में सफलता नहीं मिलती। इसलिए जो विद्यार्थी काम-वासना से मुक्त है उसकी सब जगह तारीफ भी होती है और वो अपने कार्यों पर भी ध्यान केंद्रित कर पाता है।