9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

छावा’ एक्टर Vicky kaushal के फैशन सेंस के दीवाने हैं उनके फैंस, आप भी लुक्स से लें स्टाइलिंग इंस्पिरेशन

Vicky kaushal: अगर लड़के लोग भी दिखना चाहते हैं हैंडसम और कूल, तो विक्की कौशल के फैशन स्टाइल से कुछ शानदार टिप्स ले सकते हैं, जिससे लड़कियां झट से हो जाएंगी इम्प्रेस।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Feb 14, 2025

Vicky Kaushal Dressing Style

Vicky Kaushal Dressing Style

Vicky kaushal: विक्की कौशल, फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी जानी-मानी हस्ती हैं जिन्होंने अपनी दमदार पहचान काफी कम समय में बनाई है। उनकी एक्टिंग और पर्सनैलिटी के चर्चे सोशल मीडिया में अक्सर हॉट टॉपिक बने रहते हैं। उनके चाहने वाले फैंस भी उनकी पर्सनैलिटी के काफी दीवाने हैं। एक्टर ने टैलेंट और मेहनत के दम पर ये साबित किया है कि वो सिर्फ एक अच्छे अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन फैशन इंफ्लूएंसर भी हैं। 36 साल के विक्की की क्लॉथिंग और ड्रेसिंग स्टाइल (Vicky Kaushal Dressing Style) काफी दमदार है। वो अपने सोशल मीडिया पर अपने हैंडसम लुक के कई फोटोज अपलोड करते रहते हैं। उनके फैंस को उनकी ड्रेसिंग सेंस बेहद ट्रेंडी और इंस्पायरिंग लगती है। अगर आप भी दिखना चाहते हैं हैंडसम और स्टाइलिश, तो उनकी लुक्स से टिप्स ले सकते हैं। तो आइए, हम आपको उनके सबसे अच्छे लुक्स दिखाते हैं।

विक्की कौशल का ब्लैक टक्सिडो लुक है बेमिसाल

फैशन के मामले में विक्की बेहद चूजी दिखाई देते हैं। उनका लुक लोगों को एक नजर में ही आकर्षित कर लेता है। उनका यह लुक न केवल एकदम क्लासी और डैशिंग है, बल्कि बेहद ही क्लासिक और डैशिंग है। यह लुक किसी भी फॉर्मल इवेंट या शादी में शाही और बेहतरीन इम्प्रेशन छोड़ता हैं।

इसे भी पढ़ें- Vicky kaushal in mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे अभिनेता विकी कौशल, संगम में लगाएंगे डुबकी

एथनिक स्टाइल में हैंडसम 'छावा' एक्टर

अब बात करें उनके एथनिक स्टाइल की, तो रेड मिड कट कुर्ता में विक्की का लुक बिल्कुल शानदार है। यह लुक उनकी आने वाली मूवी (Chhaava) के प्रमोशन के दौरान पोस्ट की गई थी। इसमें उनका बेहद ही दमदार नजारा आ रहा है। उनका यह एथनिक लुक न केवल पारंपरिक और मॉडर्निटी का बेहतरीन मिश्रण है, बल्कि इसका रंग और फिट भी इम्पैक्टफुल है। विक्की का लुक बिल्कुल परफेक्ट बैलेंस दिखाता है - जो ट्रेंड्स और ट्रेडिशन दोनों को सम्मान देता है।

विक्की का कसौला के (Gen Z) लुक

यह लुक पूरी तरह से आज के स्टाइल सेंस को कैप्चर करता है, जो हर किसी के लिए आसानी से कस्टमाइज किया जा सकता है। उनका लुक स्मार्ट और कूल दोनों ही है, और इसमें उनका आराम से खुद को एक्सप्रेस करना दर्शाता है कि स्टाइलिंग सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि एक लाइफस्टाइल है।

विक्की कौशल का आल ब्लैक लुक

सोशल मीडिया पर एक्टर के कई पोस्ट ब्लैक आउटफिट में हैं। यह इस बात का गवाह है कि विक्की को ब्लैक कलर बेहद पसंद है। यह दर्शाता है कि सिंपल और क्लासी लुक भी कितने पावरफुल हो सकते हैं। उनका यह लुक एकदम स्टाइलिश और अपीलिंग है, जिसमें हर एक डिटेल पर ध्यान दिया गया है। उनका यह लुक बताता है कि कभी-कभी मिनिमलिस्टिक स्टाइल कितना आकर्षक हो सकता है। यह लुक आप सोशल गेदरिंग, पार्टी और ट्रैवलिंग के लिए भी बेहतरीन हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- Vicky Kaushal: छावा के लिए विकी कौशल ने कैसे बढ़ाया वजन, 100 किलो तक हो गया था वेट