19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Christmas Jewellery Ideas: क्रिसमस पार्टी में दिखना है सबसे एलिगेंट, तो अपनाएं ये खास ज्वेलरी ट्रेंड

Christmas Jewellery Ideas: इस क्रिसमस अपने लुक को दें परफेक्ट फिनिश, इन एलिगेंट और ट्रेंडी ज्वेलरी पीसेज के साथ। स्नो-व्हाइट टेनिस बैंड से लेकर लकी क्लोवर ब्रेसलेट और फंकी स्टैक रिंग्स तक कम्फर्ट और फेस्टिव वाइब्स का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। आइऐ जानते हैं, वो खास ज्वेलरी पीसेज कौन- कौनसे हैं-

3 min read
Google source verification

भारत

image

Pratiksha Gupta

Dec 19, 2025

Unique christmas jewellery ideas, Jewellery ideas, christmas jewellery ideas, christmas jewellery gift ideas.

Christmas Jewellery Ideas/ (फोटो सोर्स-GeminiAI)

Christmas Jewellery Ideas 2025: क्रिसमस सिर्फ केक, लाइट्स और गिफ्ट्स का फेस्टिवल नहीं है, बल्कि यह खुद को थोड़ा और स्पेशल फील कराने का मौका भी है। रेड आउटफिट्स की चमक, विंटर वाइब्स और फेस्टिव मूड के बीच अगर कोई चीज सबसे ज्यादा खींचती है, तो वो है आपकी ज्वेलरी। इस क्रिसमस मिनिमल एलिगेंस से लेकर फंकी ग्लैम तक, ये खास ज्वेलरी पीसेज आपके हर लुक को एक्स्ट्रा स्पार्कल बना देंगे, जो कि आपको भीड़ से सबसे अलग बनाकर रखेगा। चाहे क्रिसमस पार्टी हो, ऑफिस सेलिब्रेशन या न्यू ईयर की एंट्री ये ज्वेलरी कलेक्शन आपके हर मोमेंट को बना देगा और भी ज्याद खास और स्पेशल।

स्नो स्ट्रेचेबल टेनिस बैंड (Snow Stretchable Tennis Band)

यह बैंड अपनी स्ट्रेचेबल डिजाइन की वजह से बेहद कंफर्टेबल और एलिगेंट है। स्नो-व्हाइट स्टोन फिनिश इसे क्लासी लुक देता है।बिना क्लैप्स के यह बैंड हाथ में परफेक्ट फिट बैठता है और जिनको मिनिमल लुक चाहिए उनके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

डेलिकेट ब्लॉसम रेड बैंगल (Delicate Blossom Red Bangle)

रेड ब्लॉसम डिजाइन की यह बैंगल फेमिनिन और ग्रेसफुल टच देती है। फ्लोरल इंस्पिरेशन और सॉफ्ट फिनिश इसे ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों आउटफिट्स के साथ परफेक्ट बनाती है।

एलोडी क्लोवर टेनिस ब्रेसलेट (Elodie Clover Tennis Bracelet)

क्लोवर मोटिफ वाला यह टेनिस ब्रेसलेट लक और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। फाइन स्टोन डिटेलिंग और स्लीक डिजाइन इसे और भी ज्यादा एलिगेंट बनाते हैं। यह ब्रेसलेट वेस्टर्न ड्रेसेज, ऑफिस वियर या कैजुअल आउटफिट्स के साथ भी बहुत सुंदर लगता है।

लकी क्लोवर ब्रेसलेट (Lucky Clover Bracelet)

लकी क्लोवर ब्रेसलेट को पॉजिटिव वाइब्स और गुड लक का सिंबल माना जाता है। इसका सिंपल लेकिन मीनिंगफुल डिजाइन इसे रोज कैरी करने के लिए बनाता है। यह ब्रेसलेट गिफ्टिंग के लिए भी एक शानदार ऑप्शन हो सकता है।

बो अडोर्न्ड गोल्ड ईयररिंग्स (Bow Adorned Gold Earrings)

बो-शेप डिजाइन वाले ये गोल्ड ईयररिंग्स क्यूट और क्लासी दोनों फील देते हैं। इनका लाइटवेट स्ट्रक्चर कानों को हैवी फील नहीं होने देता है। यूनिक बो-डिजाइन आपके लुक में एक स्टाइलिश टच जोड़ता है। पार्टी, डेट या स्पेशन फंक्शन के लिए ये ईयररिंग्स परफेक्ट है।

सेट ऑफ 3 फंकड अप स्टैक रिंग्स (Set of 3 Funked-Up Stack Rings)

स्टाइलिश स्टैक रिंग्स का यह सेट बोल्ड और ट्रेंडी लुक पसंद करने वालों के लिए है। इन्हें एक साथ या अलग-अलग स्टाइल भी किया जा सकता है। मॉडर्न डिजाइन और फंकी फिनिश आपकी फिंगर्स को एक अलग ही टच देता है। खासकर वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ।