Cockroach Facts: क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपने किसी कॉकरोच का सिर काट दिया, तो वह तुरंत मर क्यों नहीं जाता? हैरानी की बात है कि कॉकरोच सिर कटने के बाद भी कई दिन तक जिंदा रह सकता है. यह बात जितनी अजीब लगती है, उतनी ही वैज्ञानिक रूप से सच भी है। दरअसल, कॉकरोच एक ऐसा जीव है जिसकी बनावट और लाइफस्टाइल बेहद अनोखी होती है। इसलिए इसे मारना उतना आसान नहीं जितना हम सोचते हैं।आइए जानें कि आखिर कैसे ये छोटा-सा कीड़ा बिना सिर के भी जिंदा रह जाता है, और वैज्ञानिक इसके पीछे क्या राज खोज रहे हैं।
कॉकरोच को दुनिया के सबसे ताकतवर और सर्वाइवल में माहिर कीड़ों में गिना जाता है। इनके शरीर की रचना इतनी खास होती है कि सिर कट जाने के बाद भी वे कुछ दिनों तक जिंदा रह सकते हैं।
कॉकरोच का दिमाग सिर्फ सिर में ही नहीं होता। इनके शरीर के अन्य हिस्सों में भी न्यूरॉन होते हैं जो अलग-अलग कार्यों को नियंत्रित करते हैं। यही कारण है कि सिर कटने के बाद भी शरीर कुछ हद तक कार्य करता रहता है।
कॉकरोच के शरीर में "हीमोलिम्फ" नामक द्रव (इनका खून) खुली नलियों में बहता है। इसकी वजह से सिर कटने पर भी रक्तसंचार बंद नहीं होता, और शरीर कुछ समय तक काम करता रहता है।
कॉकरोच की त्वचा में स्पाइरिकल्स (छोटे-छोटे छिद्र) होते हैं, जिनसे वह सांस लेते हैं। ये छिद्र सीधे शरीर को ऑक्सीजन पहुंचाते हैं, इसलिए उन्हें सांस लेने के लिए सिर की ज़रूरत नहीं होती।
कॉकरोच ठंडे खून वाले जीव होते हैं। इसका मतलब है कि उनका शरीर बाहरी तापमान के अनुसार खुद को ढाल लेता है। इससे उन्हें कम ऊर्जा में भी जीवित रहने में मदद मिलती है।
बिना सिर के कॉकरोच 7 से 10 दिन तक जीवित रह सकता है। लेकिन सिर न होने के कारण वह कुछ खा-पी नहीं पाता। इस वजह से अंत में पानी और भोजन की कमी से उसकी मौत हो जाती है।
कॉकरोच की ये क्षमता वैज्ञानिकों के लिए रिसर्च का बड़ा विषय है। वे जानना चाहते हैं कि ऐसा कौन-सा जैविक सिस्टम है, जो इतने कठिन हालात में भी इसे जीवित रखता है। इसका अध्ययन भविष्य में कीटों पर नियंत्रण पाने, दवाइयों के असर समझने और न्यूरोबायोलॉजी में मदद कर सकता है।
थोड़ी सी बोरिक पाउडर में चीनी मिलाकर जहां-जहां कॉकरोच आते हैं, वहां छिड़क दें। चीनी उन्हें आकर्षित करेगी और बोरिक एसिड उन्हें खत्म करेगा।
एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच चीनी मिलाएं। कॉकरोच इसे खाकर गैस से फट जाते हैं। यह तरीका पूरी तरह घरेलू और सुरक्षित है।
कॉकरोच तेजपत्ते की गंध को बर्दाश्त नहीं कर पाते। कुछ सूखे तेजपत्ते पीसकर कोनों में रखें – ये कॉकरोच को दूर भगा देंगे।
नींबू के रस को पानी में मिलाकर घर की सफाई करें। इसकी खुशबू कॉकरोच को दूर रखती है।
पानी में कपूर मिलाकर उसे स्प्रे बोतल में भर लें और रसोई या बाथरूम में स्प्रे करें। इससे कॉकरोच भाग जाएंगे।
-जूठे बर्तन रातभर न छोड़ें
-किचन साफ रखें
-कचरा समय पर बाहर फेंकें
-ड्रेनेज और पाइपलाइन लीक न होने दें
Published on:
05 Jul 2025 04:02 pm