17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID-19 Prevention Tips: कोरोना की नई लहर सबसे ज्यादा इन 4 लोगों को बना सकती है शिकार, जानें कैसे रखें खुद को सुरक्षित

COVID-19 Prevention Tips: कोरोना वायरस का नया वेरिएंट JN.1 फिर से फैल रहा है। केरल, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु जैसे राज्यों में नए केस सामने आ रहे हैं। जानिए इस नई लहर में किन 4 लोगों को सबसे ज्यादा खतरा हो सकता है और कैसे आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

May 23, 2025

COVID-19 Prevention Tips

COVID-19 Prevention Tips PHOTO CREDIT- GOOGLE IMAGES

COVID-19 Prevention Tips: देश और दुनिया में एक बार फिर कोरोना वायरस की नई लहर चिंता बढ़ा रही है। केरल, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु जैसे राज्यों में एक बार फिर कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। नया वेरिएंट JN.1 धीरे-धीरे फैल रहा है। ये वेरिएंट हल्के लक्षणों के साथ शुरू होता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह गंभीर साबित हो सकता है।

खासतौर पर जिन लोगों को पहले से कोई बीमारी है या जिनकी इम्युनिटी कमजोर है उन्हें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं उन 4 तरह के लोगों के बारे में जिन्हें इस लहर में सतर्क रहना चाहिए। (COVID-19 Prevention Tips)

सर्दी-खांसी वाले लोग

अगर आपको हर मौसम में सर्दी, खांसी या बुखार जैसी दिक्कत रहती है तो आपको तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए। नया वेरिएंट JN.1 हल्के लक्षणों से शुरू होता है और कई बार सामान्य वायरल की तरह लगता है। ऐसे में लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे दूसरों को भी खतरा होता है। अगर सर्दी-खांसी ज्यादा दिन तक बनी रहे या बुखार उतार-चढ़ाव में आए तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

यह भी पढ़ें:Covid 19 In India: भारत में बढ़ रहे हैं कोविड-19 केस, ऐसे में क्या वैक्सीन का असर लोगों पर कम पड़ रहा है?

बुजुर्गों को है सबसे ज्यादा खतरा

कोरोना की नई लहर का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों पर देखा जा रहा है। 60 साल से ऊपर की उम्र वाले लोगों की इम्युनिटी पहले से ही कमजोर होती है। जिन बुजुर्गों को पहले से कोई बीमारी है जैसे- डायबिटीज, हार्ट प्रॉब्लम या सांस की दिक्कत उनके लिए संक्रमण और भी गंभीर हो सकता है। इसलिए उन्हें भीड़-भाड़ से बचना चाहिए और मास्क जरूर पहनना चाहिए।

पहले से बीमार लोग

जिन लोगों को पहले से कोई बड़ी बीमारी है जैसे- कैंसर, किडनी की बीमारी, लिवर से जुड़ी दिक्कत या कोई ऑटोइम्यून डिसऑर्डर उन्हें कोरोना का संक्रमण जल्दी पकड़ सकता है और उनकी रिकवरी भी धीमी होती है। ऐसे लोगों को किसी भी तरह की हल्की लापरवाही से बचना चाहिए। उन्हें अपने खान-पान का विशेष ध्यान देना चाहिए।

बिना वैक्सीन वाले या बूस्टर डोज न लेने वाले लोग

जो लोग अभी तक कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज नहीं लगवा पाए हैं या जिन्होंने पहले की डोज के बाद लापरवाही बरती है, उनके लिए यह नया वेरिएंट जल्दी असर कर सकता है। कई मामलों में यही देखा गया है कि बिना बूस्टर वाले लोग जल्दी संक्रमित हो रहे हैं। नई लहर में वायरस का असर थोड़ा बदला हुआ दिख रहा है, इसलिए वैक्सीनेशन जरूरी हो गया है।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।