12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Skin Care Tips- चेहरे को डी-टैन ऐसे करें, जानें ये खास फायदे

- चेहरे की त्वचा के लिए अत्यंत फायदेमंद साबित होता है दही

3 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Jun 18, 2023

glowing_face.jpg

,,,,

अपनी स्किन यानि त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं अनेक प्रकार के महंगे प्रोडक्ट्स और स्किन ट्रीटमेंट की सहायता लेती हैं। यहां आपको इस बात की भी जानकारी दे दें कि त्वचा को चमकदार व खूबसूरत बनाने के लिए डी-टैन का बहुत बड़ा रोल होता है। इसका मुख्य कारण ये है कि चेहरे को डी टेन करने से प्रदूषण से बनी त्वचा की सबसे ऊपर वाली लेयर पील हो जाती है।

दरअसल ये लेयर जो प्रदूषण से बनी है, वह स्किन को टैन करती हैं और भद्दा बना देती है। ऐसे में आप अपनी स्किन को डी टेन करने के लिए दही की मदद ले सकते हैं। बताते चलें कि त्वचा को डी-टैन करने के लिए दही का तरह तरह से उपयोग किया जाता है। तो चलिए जानते हैं कि चेहरे को डी-टैन करने के लिए दही का किस प्रकार इस्तेमाल कर सकते हैं।

- दही जो है वह त्वचा को नमी देने का काम करता है, वहीं इसके लिए महिलाएं बेसन का भी इस्तेमाल न जाने कितनी ही पीढियों से कर रही है। ऐसे में यदि आप भी घर पर चेहरे को डी-टैन करना चाहती है तो इसे करने के लिए दही और बेसन यानि दोनों इंग्रेडिएंट्स का मिश्रण बना कर चेहरे पर लगा सकती हैं, जिसे करीब 20 मिनट के बाद चेहरे पर लगे रहने देने के बाद उसे कॉटन से साफ कर निखरा और साफ चेहरा पा सकती हैं।

ऐसे में कई जानकारों का भी मानना है कि यदि इस मिश्रण का इस्तेमाल कोई व्यक्ति सप्ताह में करीब 2 से 3 बार तक करता है तो आपका चेहरा ग्लो करना शुरु कर देता है।

- स्किन के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कई सदियों से किया जा रहा है। इसे महिलाएं अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करती रहीं हैं। यदि आप भी त्वचा डी-टैन कर स्किन ब्राइटनिंग घर पर ही करना चाहती हैं तो इसके लिए दही और गुलाब जल का इस्तेमाल आप भी कर सकती हैं। इसके तहत दही में आपको 2 से 4 चम्मच गुलाब जल को मिलाना होगा, जिसके बाद इसे फेस पैक की तरह चेहरे पर लगाना होगा। जिसके करीब 20 मिनट के लगे रहने देने के बाद चेहरे को पानी से धो लें, ऐसा कर आप टेन फ्री और ग्लोइंग चेहरा पा सकतीं हैं।

- स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए कॉफी का इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल इसका कारण ये है कि कॉफी में मौजूद पार्टिकल्स चेहरे पर मौजूद पोर्स को साफ करने में मदद करते हैं और स्क्रब के जरिए आपके चेहरे को प्रदूषण फ्री बना देते हैं। आप हर सप्ताह इसका इस्तेमाल करीब 2 बार तक कर सकती हैं। इसके तहत आपको हल्के हाथों से करीब 5 मिनट तक स्क्रब करने के बाद चेहरे को पानी से साफ कर लेना होता है, जिसके बाद आपका चेहरा प्रदूषण फ्री हो जाने से साफ नजर आए।


बड़ी खबरें

View All

लाइफस्टाइल

ट्रेंडिंग

स्वास्थ्य